WWE में पति-पत्नी ने पहली बार साथ में लड़ा मैच, SmackDown में जबरदस्त जीत के साथ फेमस Superstar का हुआ यादगार डेब्यू

Ujjaval
WWE SmackDown में कैरियन क्रॉस और स्कार्लेट को जीत मिली
WWE SmackDown में कैरियन क्रॉस और स्कार्लेट को जीत मिली

SmackDown: WWE SmackDown में कैरियन क्रॉस (Karrion Kross) और स्कार्लेट (Scarlett) ने जलवा बिखेरा। दरअसल, दोनों ही सुपरस्टार्स ने मिक्स्ड टैग टीम मैच में मैडकैप मॉस (Madcap Moss) और एमा (Emma) का सामना किया। इस मुकाबले में उन्होंने बड़ी जीत दर्ज की। साथ ही उन्होंने अपने अगले निशाने का भी खुलासा किया। यह पहला मौका था जब पति-पत्नी की जोड़ी ने साथ मिलकर WWE में मैच लड़ा।

WWE SmackDown में कैरियन क्रॉस और स्कार्लेट को मिली बड़ी जीत

Which team are you rolling with?#WWE #SmackDown https://t.co/KXRhd1Xftr

काफी समय से मैडकैप मॉस और एमा बनाम कैरियन क्रॉस और स्कार्लेट मिक्स्ड टैग टीम मैच के संकेत मिल रहे थे। आखिर SmackDown के 2023 के पहले एपिसोड में दोनों आमने-सामने आए। यह मैच शुरुआत से लेकर अंत तक जबरदस्त साबित हुआ। स्कार्लेट का यह WWE की रिंग में पहला मैच था।

मैडकैप मॉस और कैरियन क्रॉस मुकाबले में ज्यादा समय तक नज़र आए। एमा और स्कार्लेट ने टैग लेकर अपनी स्किल्स का प्रदर्शन किया। एक समय आया, जब पूर्व Impact Wrestling स्टार ने एमा सैंडविच मूव लगाया और पिन किया। हालांकि, स्कार्लेट ने किकआउट कर दिया। हील स्टार ने बाद में सुप्लेक्स लगाया और इसपर एमा ने किकआउट किया।

मैच इसी तरह जारी रहा और फिर एमा और कैरियन क्रॉस का कंफ्रंटेशन देखने को मिला। विमेंस स्टार ने पूर्व NXT चैंपियन पर थप्पड़ जड़ दिया। बाद में मैडकैप ने एंट्री की और क्रॉस पर शोल्डर ब्लॉक मूव लगाया। हालांकि, स्कार्लेट ने रोप्स के करीब उनका पैर पकड़ लिया। एमा ने स्कार्लेट पर हमला करने की कोशिश की।

क्रॉस की पत्नी ने उन्हें रिंग पोस्ट में धकेल दिया और फिर अनाउंसर्स टेबल के ऊपर से फेंक दिया। रिंग में मॉस ने वापसी करने की कशिश की लेकिन कैरियन क्रॉस ने उनपर क्रॉस हैमर लगाया। साथ ही अपने सबमिशन मूव क्रॉस जैकेट में फंसा लिया। इसपर मॉस फेडआउट हो गए और क्रॉस को विजेता घोषित किया गया। स्कार्लेट का यह डेब्यू काफी यादगार साबित हुआ।

The clock is ticking, Rey! ⏳#Smackdown #WWE https://t.co/fq5ExypXeL

मैच के बाद स्कार्लेट ने रे मिस्टीरियो का मास्क मैडकैप मॉस को पहना दिया। क्रॉस ने रे मिस्टीरियो का कार्ड दिखाया और संकेत दिए कि वो अब पूरी तरह से लूचाडोर दिग्गज को निशाना बनाने वाले हैं। आने वाले समय में क्रॉस बनाम मिस्टीरियो हो सकता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment