"WrestleMania 39 में मेरा Bray Wyatt से मैच होने वाला था" - फेमस WWE सुपरस्टार ने किया चौंकाने वाला खुलासा 

दिवंगत WWE सुपरस्टार ब्रे वायट
दिवंगत WWE सुपरस्टार ब्रे वायट

Bray Wyatt: ब्रे वायट (Bray Wyatt) के आकस्मिक निधन ने पूरी दुनिया में मौजूद WWE यूनिवर्स और प्रो रेसलिंग फैंस को शॉक कर दिया था। पूर्व NXT चैंपियन कैरियन क्रॉस (Karrion Kross) ने हाल ही में चौंकाने वाला खुलासा किया कि उनका रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 में दिवंगत सुपरस्टार के साथ मैच होने वाला था। उन्होंने Insight with Chris Van Vliet पर बात करते हुए ब्रे वायट के साथ रिलेशनशिप के बारे में बात की।

Ad

कैरियन क्रॉस ने बताया कि ब्रे अक्सर बैकस्टेज उनकी मदद किया करते थे। क्रॉस इस इंटरव्यू के दौरान ब्रे वायट के बारे में बात करते हुए इमोशनल हो गए और उन्होंने खुलासा किया कि वो दोनों WrestleMania 39 में साथ काम करने वाले थे। कैरियन क्रॉस ने कहा-

"हम आखिरी WrestleMania में साथ काम करने वाले थे। इस बारे में कुछ राइटर्स और ऑफिस में मौजूद कुछ लोग ही जानते थे। हम कुछ करने वाले थे। और हम इस बारे में घंटों बात करते रहते थे, हम क्रिएटिव तौर पर लोगों को क्या देना चाहते थे जहां हमें होने की जरूरत थी। हमने एलेक्सा ब्लिस, बो डैलस और स्कार्लेट के साथ आईडिया शेयर किए थे। तब सभी चीज़ें उस तरह हुई जैसी हुई थी।"
Ad

WWE टीवी पर ब्रे वायट vs कैरियन क्रॉस की यह स्टोरीलाइन कभी शुरू ही नहीं हो पाई। कैरियन क्रॉस ने इस इंटरव्यू में आगे खुलासा किया कि ब्रे वायट ने सभी पर गहरी छाप छोड़ी थी। उन्होंने कहा-

"लेकिन उन्होंने उनसे मिलने वाले सभी लोगों पर गहरी छाप छोड़ी थी। यह काफी अजीब है जिस तरह सभी चीज़ें हुईं, सुंदर और दुखद। वो हमेशा मेरे लिए प्रेरणा थे और मुझसे हमेशा अच्छे से पेश आए। उन्होंने सभी से अच्छा व्यवहार किया, आप जानते हैं कि मेरा क्या मतलब है? मेरे पास समय से ज्यादा कहानियां है सुनाने के लिए। लेकिन हम ठीक हैं और उन्हें कभी भूल नहीं पाएंगे।"

Karrion Kross ने WWE सुपरस्टार्स द्वारा कराए गए Bray Wyatt के टैटू के बारे में की बात

कैरियन क्रॉस ने खुलासा किया कि ब्रे वायट के निधन के बाद बैकस्टेज मौजूद कई लोगों ने उन्हें शहर में एक लोकल आर्टिस्ट के बारे में बताया था। उनमें से कई लोग दुखी थे। वो अपने साथी के निधन का शोक मना रहे थे और उन्होंने वायट को समर्पित टैटू कराने का फैसला किया। इन लोगों में खुद क्रॉस भी शामिल थे।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications