Rey Mysterio: WWE Smackdown का एपिसोड इस हफ्ते शानदार रहा। मेन इवेंट में जबरदस्त मैच हुआ। खैर कैरियन क्रॉस (Karrion Kross) को इस बार WWE दिग्गज रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) की पत्नी ने जबरदस्त थप्पड़ रिंगसाइड में जड़ा। ये देखकर सभी हैरान रह गए थे।मेन इवेंट में इस बार कैरियन क्रॉस, रे मिस्टीरियो, मैडकैप मॉस और सैंटोस इस्कोबर के बीच मैच हुआ। ये इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेडर्स फैटल 4 वे मैच था। इस मैच को मैडकैप मॉस ने जीता। अब उनका सामना अगले हफ्ते मौजूदा चैंपियन गुंथर के साथ होगा।इस मुकाबले में बहुत एक्शन देखने को मिला था। कैरियन क्रॉस और रे मिस्टीरियो की राइवलरी पिछले कुछ समय से चल रही है। दोनों के बीच सिंगल्स मुकाबला भी हुआ था। इस मैच में मिस्टीरियो ने जीत हासिल की। इस बार क्रॉस ने अपना बदला मिस्टीरियो से लिया। रिंगसाइड पर उन्होंने रे के ऊपर जमकर अटैक किया। इस दौरान वहां पर रे की पत्नी भी मौजूद थीं। क्रॉस ने उनकी पत्नी के ऊपर कुछ कमेंट किया। इस पर उन्होंने क्रॉस को खतरनाक थप्पड़ मार दिया। View this post on Instagram Instagram Postक्रॉस और रे की दुश्मनी इस मुकाबले में देखने को मिली लेकिन मैच दोनों के अनुरूप नहीं गया। मैडकैप मॉस ने ये मुकाबला जीतकर सभी को चौंका दिया। अब अगले हफ्ते उनके पास इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतने का मौका होगा।WWE में पिछले साल कैरियन क्रॉस ने वापसी की थीक्रॉस ने पिछले साल कंपनी में दोबारा वापसी की थी। मैकइंटायर के साथ उनकी राइवलरी शानदार रही। दोनों के बीच कुछ अच्छे मुकाबले भी देखने को मिले। इसके बाद कैरियन की राइवलरी रे के साथ शुरू हुई। रे ने पहले रेड ब्रांड में लंबे समय से काम कर रहे थे। पिछले साल के अंत में वो ब्लू ब्रांड में आ गए थे। कंपनी में उनका बहुत बड़ा नाम हैं। इस समय वो युवा रेसलर्स को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। कुछ साल बाद अब वो अपने रिटायरमेंट का ऐलान भी करेंगे। इस लिहाज से देखा जाए तो कंपनी ने उनके लिए कुछ बड़ा प्लान तैयार किया होगा। देखना होगा कि कंपनी में उनका आगे का सफर कैसा रहेगा।Karrion Kross@realKILLERkrossNobody is a villain in their own story.1709112WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।