द ग्रेट खली की स्टूडेंट कविता दलाल का विमेंस टूर्नामेंट में हिस्सा लेना पक्का, WWE ने जारी किया प्रोमो

WWE ने आज एलान किया कि पूर्व पावरलिफ्टर और साउथ एशियन गेम्स गोल्ड मेडल विनर कविता दलाल का WWE द्वारा आयोजित 'मे यंग क्लासिक विमेंस टूर्नामेंट' के लिए सिलेक्ट कर लिया गया हैं। हरियाणा से आने वाली कविता प्रोफेशनल रैसलिंग की ट्रेनिंग पंजाब पूर्व WWE चैंपियन द ग्रेट खली से उनके रैसलिंग प्रोमोशन और ट्रेनिंग अकादमी में ले रही हैं। कविता देवी ने इस साल अप्रैल में हुए WWE दुबई ट्राई आउट में हिस्सा लिया था और वहां उनके प्रदर्शन ने सबका ध्यान उनकी ओर खींचा था। अब कविता WWE में नज़र आने वाली पहली इंडियन विमेन बनने वाली हैं। कविता विश्व की दूसरी 31 स्टार्स के साथ सबसे पहले मे यंग क्लासिक में लड़ती हुई नज़र आएंगी। कविता दलाल गेट खली की स्टूडेंट है। वो जालंधर में स्थित ग्रेट खली के CWE का हिस्सा हैं। खली खुद इससे पहले WWE में वर्ल्ड चैंपियन रह चुके है। कविता पिछले 7 महीने से प्रोफेशनल रैसलिंग की दुनिया में आई है।ये लेडी खली देश की पहली महिला रेसलर है जो इस वर्ल्ड चैम्पियनशिप में हिस्सा लेगी। प्रो रैसलिंग में आने से पहले कविता वेट लिफ्टिंग में थी। साल 2002 में कविता ने फरीदाबाद में वेट लिफ्टिंग का प्रशिक्षण लेना शुरू किया था। पिछले साल उन्होंने साउथ एशियन गेम्स में गोल्ड मैडल हासिल किया था। WWE ने इसकी औपचारिक घोषणा कर दी है कि कविता दलाल को रैफर्ड कर दिया गया है। और वो अब यंग क्लासिग टूर्नामेंट का हिस्सा होंगी। टैलेंट डैवलैपमेंट की वाइस प्रेसीडेंट कैनयन सीमैन ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि," कविता देवी ने 2017 दुबई ट्राईआउट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उनके हिम्मत और जुझारू पन को देखते हुए उन्हें यंग क्लासिग टूर्नामेंट के लिए सैलेक्ट किया गया है"। कविता ने अपने स्किल से सभी को खुश कर दिया है। कविता का अब हिंदी में प्रोमो भी आ गया है।

youtube-cover

कविता ने कहा कि, मुझे भारतीय होने का गर्व है। मैं भारतीयों महिलाओं के लिए कुछ करके उनके लिए आगे का रास्ता बनाना चाहती हूं। यंग क्लासिक का आयोजन 13 जुलाई और 14 जुलाई को ऑरलॉडो में होगा।