WWE रैसलमेनिया 34 भारतीय रैसलिंग फैंस के लिए दोहरी खुशी लेकर आया। जिंदर महल ने पहली बार यूएस चैंपियनशिप को अपने नाम किया तो वहीं कविता देवी ने रैसलमेनिया में डैब्यू किया और वो ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला रैसलर बन गई हैं। कविता देवी ने रैसलमेनिया विमेंस बैटल रॉयल के दौरान कई NXT सुपरस्टार्स के साथ डैब्यू किया। द ग्रेट खली की शिष्या कविता देवी रिंग में बिंदी लगाकर और अपने खास सूट-सलवार में रिंग में उतरी थीं। उन्होंने पहले 1-2 सुपरस्टार्स को मारा और उसके बाद बैकी लिंच पर हमला किया। हालांकि कविता की खुशी ज्यादा लंबे समय तक नहीं टिक पाई और उन्हें मैच से जल्द ही एलिमिनेट होना पड़ा। कविता देवी ने रैसलमेनिया का हिस्सा बनने पर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, "आज मुझे बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि मैंने रैसलमेनिया में भारत का प्रतिनिधित्व किया और ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला हूं। मुझे बहुत गर्व हो रहा है कि मैं इंडिया से हूं और अपने कल्चर को लेकर रिंग में उतरी। ये दिन मेरे लिए बहुत बड़ा है, मैं इस दिन को कभी नहीं भूलूंगी। मैं आप सभी को धन्यवाद देना चाहूंगी कि आप सबने मेरा साथ दिया। आप सबकी दुआएं मेरे साथ रही, तब जाकर मुझे ये मुकाम हासिल हुआ है।"
रैसलमेनिया के बाद कविता देवी ने जिंदर महल के यूएस चैंपियनशिप टाइटल के साथ फोटो भी खिंचवाई।
कविता देवी के अलावा WWE NXT की कई सुपरस्टार्स जैसे कायरी सेन, बिआंका बिलेर ने भी मेन रोस्टर में डैब्यू किया। हालांकि अभी ये सब सुपरस्टार्स NXT में ही रहेंगे। इन्हें सिर्फ बैटल रॉयल मैच के लिए लाया गया था। आप इन सभी रैसलरों के मैच के बाद रिएक्शन को वीडियो में देख सकते हैं।