न्यू जापान प्रो रैसलिंग (NJPW) अपने शो G1 स्पेशल इन यूएसए के लिए अमेरिका आई हुई थी। लेकिन NJPW के IWGP हैवीवेट चैंपियन दूसरी ही रैसलिंग प्रमोशन में नजर आए। दरअसल जापान के बड़े रैसलिंग सुपरस्टार ओकाडा को मंडे नाइट रॉ के दौरान बैकस्टेज देखा गया। एक फैन ने ओकाडा को पहचाना और ट्विटर पर उनकी एक वीडियो शेयर की।
ओकाडा NJPW के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं और 2010 में कंपनी में अपनी वापसी के बाद से ही उन्होंने खुद के लिए एक खास स्थान बनाया है। 2012 में उन्होंने द न्यू बिगीनिंग में हिरोशी तानाहाशी को हराकर पहली बार IWGP हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की। उसके बाद से वो 3 बार चैंपियनशिप अपने नाम कर चुके हैं और फिलहाल उन्हें चैंपियन बने हुए करीब 400 दिन होने वाले हैं। काजूचिका ओकाडा के रॉ बैकस्टेज मौजूद होने के बाद इस बात की आशंका बढ़ गई है कि क्या WWE इस जापानी दिग्गज को कंपनी में लेकर आना चाहती है। कैनी ओमेगा के साथ IWGP हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए हुए मैचों की सीरीज के कारण ओकाडा एक बड़े सुपरस्टार बनकर सामने आए हैं। कई सारी रैसलिंग प्रमोशन की नजर उन्हें अपनी कंपनी में लेने की है। रैसलिंग फैंस उन मैचों को प्रो रैसलिंग इतिहास के सबसे अच्छे मैचों की श्रेणी में रखते हैं। बड़े रैसलिंग जानकार डेव मैल्जर ने तो दोनों ही मैचों को 5 में से 6 नंबर दिए थे जोकि अपने आप में अद्भुत है। Wrestling News.co ने पहले बताया था कि वो NXT टेकओवर और समरस्लैम में गेस्ट बनकर आए थे। काफी सारे फैंस को लगता है कि ऐसा होने के पीछे कारण उनकी हीडियो इटामी और शिंस्के नाकामुरा के साथ अच्छी दोस्ती है। माना जाता है कि NJPW के साथ ओकाडा की कई वर्षों की डील है और उन्हें करीब 1.7 से लेकर 2.2 मिलियन डॉलर हर साल मिलता है।