Create

WWE News: WWE द्वारा निकाले गए 2 सुपरस्टार्स ने रचाई शादी, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

पूर्व WWE सुपरस्टार को लेकर बड़ी खबर सामने आई
पूर्व WWE सुपरस्टार को लेकर बड़ी खबर सामने आई

पूर्व WWE सुपरस्टार कीथ ली (Keith Lee) और मिया यिम (Mia Yim) ने आखिरकार शादी कर ली। ये खबर सुनकर फैंस जरूर खुश हुए होंगे। पिछले साल इन दोनों सुपरस्टार्स को WWE ने रिलीज कर दिया था। कीथ ली को जब रिलीज किया गया था तब सभी फैंस चौंक गए थे। कीथ हाल ही में फ्री एजेंट बने और जल्द ही वो किसी कंपनी में अपना डेब्यू करेेंगे।

WWE ने पिछले साल कीथ ली को रिलीज कर दिया था

काफी लंबे समय से कीथ ली और मिया यिम रिलेशन में थे। दोनों ने इस बात का खुलासा पहले ही कर दिया था। एक साल पहले दोनों ने सगाई कर ली थी। मिया और कीथ ली ने अब शादी कर ली। सोशल मीडिया पर इनकी शादी की कई तस्वीरें वायरल हुई। मिया यिम के खास दोस्त शैल्टन बैंजामिन भी इस शादी में शामिल हुए थे। उन्होंने भी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर अपलोड की। बैंजामिन ने काफी मजेदार कैप्शन भी इस फोटो में दिया।

Congratulations to Keith Lee & Mia Yim#Yimitless https://t.co/6SPXKTc6Oh

WWE दिग्गज मिक फोली ने भी मिया और कीथ ली को बधाई दी। हालांकि उनके कैप्शन को देखकर लगा कि वो भी इस शादी में पहुंचे थे।

I may be a little late to the party - but congratulations to @MiaYim and @RealKeithLee I have heard of a legendary wrestler who officiates weddings. twitter.com/MiaYim/status/…

11 फरवरी, 2021 को कीथ ली और मिया यिम ने सगाई की थी। कीथ ली का WWE में करियर काफी अच्छा रहा। NXT में उन्होंने अच्छा काम किया था और वो चैंपियन भी बने। मेन रोस्टर में भी उनकी जल्दी एंट्री हो गई थी। मेन रोस्टर में एंट्री के बाद उन्होंने WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन को हरा दिया था। कीथ ली ने इसके बाद कई अच्छे मैच लड़े। पिछले साल कुछ समय के लिए वो रिंग में नजर नहीं आए। वापसी के बाद उनके गिमिक में बदलाव किया गया था। उनके नाम में भी बदलाव किया गया था। ऐसा लगा था कि उन्हें WWE द्वारा पुश दिया जाएगा लेकिन अचानक उन्हें रिलीज कर दिया गया।

हाल ही में डेव मैल्टजर ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि कीथ ली जल्द ही AEW की तरफ रूख करेंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि AEW और कीथ ली के बीच कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बात हो गई है। शायद आने वाले कुछ समय में अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज कीथ ली दे सकते हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Be the first one to comment