WWE सुपरस्टार कीथ ली को अब 'बीयरकैट' ली ('Bearcat' Lee) के नाम से जाना जाएगा। Out of Character पॉडकास्ट को हाल ही में ली ने अपना इंटरव्यू दिया। ली ने यहां अपने कैरेक्टर में बदलाव को लेकर बात की। NXT में अपने रन और मेन रोस्टर में अपने रन के बारे में भी ली ने अपनी बात यहां पर रखी। मेन रोस्टर में आने के बाद ली के कुछ महीने काफी अच्छे गए। ये साल अभी तक ली के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। WWE मेन रोस्टर में अभी तक 'बीयरकैट' ली ने अच्छा काम किया'बीयरकैट' ली ने अपने कैरेक्टर में बदलाव का श्रेय विंस मैकमैहन को दिया। ली ने बड़ा बयान देते हुए कहा, मैं ये कह सकता हूं कि मेरी पूरी जिम्मेदारी विंस मैकमैहन ने ली और मैं उनके हाथों में था। सच कहूं तो इस चीज़ की मुझे जरूरत भी थी। मुझे ये पता था कि विंस मैकमहन मुझसे क्या चाहते हैं। अगर मुझे ये पता है कि विंस क्या चाहते हैं तो काम करने में काफी आसानी होगी। विंस मैकमैहन असली मैन हैं। विंस अपने टैलेट्स को चलाना अच्छे से जानते हैं। किस रेसलर के साथ कैसे काम करना है वो अच्छे से जानते हैं। मेरे कैरेक्टर में जो बदलाव आया है उसका श्रेय विंस मैकमैहन को जाता है।कीथ ली का जब से नाम बदला गया है उनके कैरेक्टर में बदलाव भी आ गया है। ली के ऊपर विंस मैकमैहन बहुत भरोसा करते हैं। मेन रोस्टर में एंट्री के बाद ली ने अच्छे मैच लड़े। WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन को उन्होंने हराया। इसका मतलब साफ है कि विंस मैकमैहन ने ली के लिए फ्यूचर में बहुत तगड़ी प्लानिंग की है। रेड ब्रांड में इस समय ली काम कर रहे हैं। आने वाले समय में वो कुछ बड़े स्टोरीलाइन में शामिल हो सकते हैं। अगर ऐसा होगा तो फिर जल्द ही उनके पास कोई बड़ा टाइटल भी होगा। कैरेक्टर में बदलाव के बाद ली किस तरह काम करते हैं ये भी देखने वाली बात होगी। विंस ने तो अपना काम कर दिया लेकिन अब ली को इसे निभाना पड़ेगा। WWE on FOX@WWEonFOXTHIS WEEK, former NXT Champion & North American Champion @RealKeithLee joins @ryansatin on #OutOfCharacter!Subscribe: apple.co/outofcharacter…9:30 AM · Oct 24, 202183280THIS WEEK, former NXT Champion & North American Champion @RealKeithLee joins @ryansatin on #OutOfCharacter!Subscribe: apple.co/outofcharacter… https://t.co/EPEhdwLGZA