Create

WWE रिंग में 154 किलो के दिग्गज ने नए लुक और नाम के साथ की वापसी, पहले ही मैच में फेमस सुपरस्टार को किया धराशाई

WWE सुपरस्टार ने नए अंदाज में की जबरदस्त वापसी
WWE सुपरस्टार ने नए अंदाज में की जबरदस्त वापसी

WWE रॉ (Raw) में इस हफ्ते कीथ ली (Keith Lee) ने वापसी कर ली है। नए लुक और नए नाम के साथ कीथ ली नजर आए। अब ये बात कंफर्म हो चुकी हैं कि उन्हें कीथ 'बीयरकैट' ली नाम से पुकारा जाएगा। इस बार उनका लुक भी खास लग रहा था। फैंस को उनका ये नया रूप काफी पसंद आया होगा। रेड ब्रांड में काफी लंबे समय से कीथ ली नजर नहीं आए थे और उन्होंने कोई मैच भी नहीं लड़ा था। अब जबरदस्त वापसी उन्होंने कर ली है।

WWE Raw में कीथ 'बीयरकैट' ली ने लड़ा शानदार मैच

कीथ ली को इससे पहले 2 अगस्त को अंतिम बार फैंस ने WWE Raw में देखा था। इसके बाद वो सिर्फ डार्क मैच और लाइव इवेंट्स में ही नजर आए थे। रेड ब्रांड में इस हफ्ते रिकोशे और रेजी के बीच मैच हुआ था। आर ट्रुथ और ड्रू गुलक ने गलती से रिकोशे पर अटैक कर दिया था और रेफरी ने मैच को DQ कर दिया। इसके बाद अकीरा टोजावा आए लेकिन रेजी वहां से भाग निकले।

टोजावा ने इसके बाद पूरे रोस्टर को चुनौती दे दी। कीथ 'बीयरकैट' ली ने शानदार एंट्री कर टोजावा की चुनौती को स्वीकार किया। ये मैच ज्यादा लंबा नहीं चला। कीथ ली ने आसानी से पिन करते हुए ये मैच जीत लिया। कीथ ली के लिए पिछले कुछ महीने अच्छे नहीं रहे। पिछले साल मेन रोस्टर में एंट्री के बाद उन्हें अच्छा पुश दिया गया था। दिग्गजों के साथ उन्होंने मुकाबला किया। रैंडी ऑर्टन को उन्होंने हराकर सभी को चौंका दिया था।

पिछले साल के अंत में वो अचानक टीवी से गायब हो गए थे। इस दौरान वो सोशल मीडिया पर एक्टिव थे लेकिन किसी को पता नहीं था कि वो बाहर क्यों गए है। कीथ ली के ऊपर विंस मैकमैहन भी बहुत भरोसा करते हैं। फैंस भी चाहते हैं कि उन्हें पुश दिया जाए। वैसे ये बात तो तय है कि जल्द से जल्द वो किसी टाइटल पिक्चर में जरूर आएंगे। रिंग में उनका परफॉर्मेंस हमेशा शानदार रहा है और कई दिग्गज उनकी तारीफ कर चुके हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
Be the first one to comment