पूर्व WWE सुपरस्टार कीथ ली (Keith Lee) को अब अगली बार फैंस रिंग में नए लुक के साथ देखेंगे। इस महीने की शुरूआत में WWE ने कीथ ली को रिलीज कर सभी को चौंका दिया था। कीथ ली इस समय WWE के साथ 90 दिन के नॉन कम्पीट क्लॉज कॉन्ट्रैक्ट पर है। अब अगले साल ही कीथ ली रिंग में नजर आएंगे। खैर कीथ ली का ये लुक काफी शानदार इस बार लग रहा है। WWE ने कीथ ली को रिलीज कर सभी को चौंका दिया थाकीथ ली ने सोशल मीडिया पर अपने नए लुक की तस्वीर पोस्ट की। कीथ ली के सिर और दाढ़ी में काफी सफेद बाल नजर आ रहे हैं। इस लुक में शायद फैंस ने उन्हें पहले कभी नहीं देखा होगा। कीथ ली ने कहा कि जब वो 16 साल के थे तब से उनके बाल सफेद हो गए थे। कीथ ली ने कहा कि ये लुक उन्हें अपना बहुत अच्छा लगता है। Professional Lee@RealKeithLeeHere's a fun fact about me. I started getting white hair at 16 years of age! Personally, I like it. I wish it was all white.Unfortunately, many don't understand science, and *only* associate it with age haha.Happy Thanksgiving humans. Be thankful for the things you have.11:07 AM · Nov 25, 202116058693Here's a fun fact about me. I started getting white hair at 16 years of age! Personally, I like it. I wish it was all white.Unfortunately, many don't understand science, and *only* associate it with age haha.Happy Thanksgiving humans. Be thankful for the things you have. https://t.co/NaFM7GnNIUसाल 2022 में कीथ ली फ्री एजेंट हो जाएंगे। कीथ ली को साइन करने के लिए कई कंपनियां फाइट कर सकती हैं। इम्पैक्ट रेसलिंग, न्यू जापान और AEW में अगले साल कीथ ली कदम रखेंगे। कीथ ली का WWE में करियर खास रहा। NXT में उन्हें बहुत सफलता मिली और वो चैंपियन भी बने। पिछले साल मेन रोस्टर में कीथ ली ने डेब्यू किया था। शुरूआत में ही कीथ ली ने रैंडी ऑर्टन को हरा दिया था। WWE ने इसके बाद कीथ को पुश दिया और वो कुछ बड़ मैचों में शामिल रहे। इस साल की शुरूआत में कीथ ली अचानक WWE टीवी से गायब हो गए थे। इस दौरान सोशल मीडिया में वो जरूर एक्टिव रहे। कोविड भी कीथ ली को हो गया था। कुछ महीने पहले ही कीथ ली ने WWE टीवी में वापसी की थी। कीथ ली के गिमिक में भी बदलाव कर दिया गया था। उनका नाम भी बदल दिया गया। कीथ ली ने खुद खुलासा किया था कि इसके पीछे विंस मैकमैहन का हाथ था। ऐसा लगा कि कीथ ली को अब तगड़ा पुश दिया जाएगा लेकिन इससे पहले ही उन्हें रिलीज कर दिया गया।