पूर्व WWE डीवाज़ चैंपियन कैली कैली चोरी की घटना का शिकार हो गई है। उनका 50 हजार डॉलर का सामान चोरी हो गया है। कैली कैली ने ट्वीट कर इस बारे में पूरी जानकारी दी। Attention guys my stuff got stolen inside of my storage unit @PublicStorage in el segundo, ca they stole purses and jewelry — Barbie Blank (@TheBarbieBlank) September 2, 2017 (लॉस एंजलिस के एल सैगुंडो में Public Stroage की एक यूनिट से मेरा सामान चोरी हो गया है, जिसमें ज्वैलरी और पर्स रखे हुए थे) जहां कंपनी के स्टोरेज यूनिट में उनका सामना रखा हुआ था, उसे लेकर उन्होंने खूब खरी खोटी सुनाई। Beware of that @PublicStorage apparently it happens all the time they have no cameras nothing so no way to find out who did it so please RT — Barbie Blank (@TheBarbieBlank) September 2, 2017 (पब्लिक स्टोरेज वालों के साथ हमेशा ही ये होता है। उनके पास कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हुआ था और अब कैसे पता चलेगा कि सामान कौन चुराकर ले गया) And hopefully they will do something to compensate me for at least 50,000 worth of things stolen @PublicStorage — Barbie Blank (@TheBarbieBlank) September 2, 2017 (उम्मीद करती हूं कि ये लोग मेरे नुकसान की भरपाई जरूर करेंगे) पूर्व डीवाज़ चैंपियन कैली कैली एक पूर्व प्रोफेशनल रैसलर होने के साथ साथ मॉडल और रियलिटी टीवी स्टार हैं। कैली कैली ने 19 साल की उम्र में 2006 में कंपनी जॉइन किया और 2012 तक वो WWE का हिस्सा रहीं। 2006 के दौरान कैली कैली मॉडलिंग किया करती थीं, उस दौरान जॉन लॉरीनाइटिस उन्हें WWE में लेकर आए। कैली ने साल 2011 में ब्री बैला को हराकर WWE डीवाज़ चैंपियनशिप अपने नाम की। वो 104 दिनों तक डीवाज़ चैंपियन रहीं। 2012 में उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट से रिलीज़ कर दिया गया। साल 2017 में कैली की फिर से WWE में वापसी हुई औ वो बतौर एंबेसडर WWE के साथ जुड़ी हुई हैं। वो रैसलमेनिया वीकेंड के दौरान भी WWE में नजर आई थीं।