Kenny Omega: कैनी ओमेगा (Kenny Omega) ने हाल में ही AEW के शो Dynamite में वापसी की है। AEW में उनकी वापसी के बाद फैंस काफी ज्यादा खुश हैं। अपनी वापसी को लेकर कैनी ओमेगा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अपने रिटर्न को लेकर ट्वीट किया।
शो के मेन इवेंट में कैनी ओमेगा और द यंग बक्स का सामना एंड्राडे, रश और ड्रैगन ली से हुआ था। इस मैच में उन्होंने जीत हासिल की थी। मैच से पहले अपने तीसरे पार्टनर के लिए द यंग बक्स पूर्व AEW चैंपियन हैंगमैन एडम पेज के पास गए थे लेकिन उन्होंने द डार्क ऑर्डर का साथ छोड़ने से इनकार कर दिया था।
AEW में रिटर्न को लेकर कैनी ओमेगा ने किया ट्वीट
AEW में अपने रिटर्न मैच में उन्होंने टीम के लिए अहम जीत हासिल की है। उन्होंने इस मैच में ड्रैगन ली को पिन किया था। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद उन्होंने ट्वीट किया,
"मैं अभी पूरी तरह से तैयार नहीं हूं लेकिन मैं द यंग बक्स पर बोझ बनने से इनकार करता हूं। हमारे पास यहां एक जीत हासिल करने का मौका है। हम अभी राउंड 2 में हैं और इस बार मैं और ज्यादा मजबूत होकर वापसी करूंगा। मैं इस बार जहां था, उससे भी आगे जाऊंगा और सबसे आगे निकल जाऊंगा।"
कैनी ओमेगा पिछले साल Full Gear प्रीमियम लाइव इवेंट के बाद AEW प्रोग्रामिंग का हिस्सा नहीं थे। इस इवेंट में वो वर्ल्ड टाइटल अपने पुराने साथी हैंगमैन एडम पेज के खिलाफ हार गए थे, जिसके बाद से वो इन-रिंग एक्शन से दूर थे। इस मैच के बाद वो लगातार चोटों से जूझ रहे थे। हालांकि, अब उन्होंने एक बार फिर से वापसी कर ली है।
उनकी वापसी से फैंस काफी ज्यादा खुश हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर इसे लेकर खुशी भी जाहिर की है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प रहेगा कि AEW किस तरह से उन्हें आने वाले समय में बुक करता है। उनकी वापसी से AEW को रेटिंग में भी फायदा हो सकता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।