क्रिस जैरिको ने उस वक्त सभी को चौंका दिया, जब उन्होंने NJPW के वर्ल्ड टैग लीग फाइनल्स में शिरकत की और IWGP यूएस चैंपियन कैनी ओमेगा पर अटैक कर। क्रिस जैरिको ने कैनी ओमेगा को इतना मारा कि उनके सिर से खून बहने लगा। कैनी ओमेगा ने क्रिस जैरिको से अपना बदला ले लिया। क्रिस जैरिको की रैसल किंगडम 12 के लिए हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कैनी ने क्रिस जैरिको पर हमला कर दिया। कैनी ने जैरिको को नीचे पटककर मारा। लोगों को दोनों सुपरस्टार्स का बीच-बचाव करने के लिए आना पड़ा। गुस्से में जैरिको ने कैनी पर टेबल और चेयर भी फेंकी और बाद में कुछ अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया।
आपको बता दें कि बुलेट क्लब के लीडर कैनी ओमेगा न्यू जापान प्रो रैसलिंग (NJPW) 2017 वर्ल्ड टैग लीग फाइनल्स में नजर आए, जहां उन्होंने यंग बक्स टीम के सदस्य मैट और निक जैक्सन के साथ मिलकर टीम बनाई। इन तीनों सुपरस्टार्स का सामना मौजूदा IWGP जूनियर टैग टीम चैंपियंस शो और योह, रॉकी रोमेरो के साथ हुआ। दोनों ही टीमों के बीच फैंस को एक अच्छा मुकाबला देखने को मिला। मैच के दौरान काफी सारे हाई फ्लाइंग मूव्स देखने को मिले। शो, योह की जोड़ी ने अपने प्रदर्शन से साबित किया कि क्यों वो NJPW के बैस्ट जूनियर हैवीवेट्स हैं। कैनी ओमेगा ने वन विंग्ड एंगल मूव देकर रॉकी रोमेरो के खिलाफ जीत हासिल की। द क्लीनर के नाम से मशहूर कैनी ओमेगा की जीत ही खुशी थोड़ी ही देर बाद मातम में बदल गई। कैनी ओमेगा जीत से खुश होकर रिंग में खड़े हो गए, तभी एरीना की लाइट्स बंद हो गई और क्रिस जैरिको का प्रोमो चला। उसके बाद क्रिस जैरिको रिंग में खड़े हुए नजर आए। जैरिको ने कैनी ओमेगा को कोडब्रेकर दिया। उसके बाद जैरिको ने IWGP यूएस चैंपियन कैनी ओमेगा को बहुत बुरी तरह मारा, जिसकी वजह से कैनी के सिर से खून बहने लगा। क्रिस जैरिको और कैनी ओमेगा के बीच 4 जनवरी को जापान के टोक्यो डूम में रैसलिंग किंगडम 12 के दौरान मैच होगा।