हाल ही में NJPW सुपरस्टार टामा टोंगा की रोमन रेंस के साथ ट्विटर पर बहस हुई थी। वहीं अब कैनी ओमेगा ने रेंस और टोंगा की लड़ाई में अपनी प्रतिक्रिया दी है। आपको बता दे कि कैनी ओमेगा अभी IWGP हैवीवेट चैंपियन है और अब रेंस का साथ देते हुए टामा टोंगा के खिलाफ हल्ला बोला है। दरअसल, रोमन रेंस और टामा टोंगा की ट्विटर पर बहस हुई थी , जिसमें WWE पूर्व चैंपियन रेंस को टोंगा ने रिंग में लड़ने के लिए चैलैंज किया था। टोंगा ने कहा था कि रेंस कभी भी यहा आके उनके सामने अपनी स्किल्स को टेस्ट कर सकते हैं। इस पूरे मामले पर अब कैनी ओमेगा भी कुद गए हैं। हालांकि रेंस और ओमेगा की दिसंबर में पिछले साल छोटी बहस हुई थी , जबकि टामा टोंगा के साथ उनका फिउड है। रेंस ने कोरी ग्रेव्स को उस वक्त खुद को दुनिया का बेस्ट रैसलर बोला था जिसपर ओमेगा ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी थी। फिलहाल, कैनी ओमेगा अब टामा टोंगा और रेंस की ट्विटर वॉर में जुड़ गए हैं। IWGP हैवीवेट चैंपियन कैनी ने अपने दोस्त या फिर दुश्मन के लिए राय दी है। हालांकि कैनी खुद समझ नहीं पा रहे हैं कि रेंस उनके दोस्त है या दुश्मन या फिर टोंगा से दुश्मनी के बाद कौन किसके साथ है। जिसके लिए कैनी ने ट्विटर पर एक पोस्ट किया है।
(अगर मेरे दुश्मन का दुश्मन मेरा दोस्त है, लेकिन मेरा नया दोस्त मुझे मेरे दुश्मन से भी जाता नफरत करता है तो क्या वो मेरा दोस्त हुआ।) आपतो बता दे कि कैनी और टोंगा के बीच दुश्मनी चल रही है हालांकि दोनों अलग-अलग G1 Climax 28 में लड़ने वाले हैं। अब देखना होगा कि रेंस को कैनी ओमेगा का साथ और किस तरह टामा टोंगा के खिलाफ मिलता है।