हाल ही में स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड को दिए अपने एक इंटरव्यू में बुलेट कब के पुराने लीडर कैनी ओमेगा ने WWE की टैग टीम न्यू डे के बारे में बात की और यह खुलासा भी किया कि वह WWE में जाने से क्यों हिचकिचा रहे हैं। कैनी ओमेगा इस समय NJPW में मौजूद सबसे बढ़िया रेसलर्स में से एक है उन्होंने साबित किया है कि वह इस समय NJPW में मौजूद बेस्ट रैसलर हैं। इन्होंने अपने NJPW करियर में अब तक IWGP jr. टैग टीम टाइटल, IWGP jr. हैवीवेट टाइटल, IWGP इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल और IWGP ओपनवेट 6-मैन टैग टीम टाइटल जीते हैं। इसके अलावा कैनी NJPW के पहले यूएस चैंपियन भी हैं। ओमेगा बुलेट क्लब के लीडर भी रह चुके हैं जिसके बाद साल 2016 में इस क्लब के लीडर एजे स्टाइल्स बन गए थे। अपने इंटरव्यू में कैनी ने कहा कि WWE में उनके सबसे फेवरेट रैसलर्स कोफी किंग्स्टन, ज़ेवियर वुड्स और बिग ई हैं जो कि न्यू डे के नाम से भी जाने जाते हैं। कैनी के अनुसार बिग ई WWE चैंपियन बनने के काबिल हैं। इसके बाद उन्होंने न्यू डे के बाकी दो मेंबर्स कोफी किंग्स्टन और ज़ेवियर वुड्स की भी जमकर तारीफ की। कैनी ने कहा कि न्यू डे को पिछले कुछ सालों से WWE में अपना नाम बनाते देख उन्हें WWE में जाने से झिझक महसूस होती है। उन्होंने आगे यह भी कहा कि "यही कारण है जो मुझे WWE में जाने से पहले दो बार सोचने पर मजबूर कर देता है।" बुलेट क्लब से निकलने के बाद से ही कैनी अपने पुराने टैग टीम पार्टनर, कोटा इबुशी के साथ जुड़ चुके हैं। हालांकि, अभी भी बुलेट क्लब और गोल्डन लोवर्स के बीच कहानी में काफी कुछ बाकी है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि गोल्डन लोवर्स की स्टोरीलाइन क्या मोड़ लेती है। लेखक-सौमिक दत्ता,अनुवादक- ईशान शर्मा