टॉप AEW Superstar के WWE जॉइन करने को लेकर बड़ा अपडेट, हुआ चौंकाने वाला खुलासा

WWE कैनी ओमेगा को अपने रोस्टर का हिस्सा बनाना पसंद करेगी
WWE कैनी ओमेगा को अपने रोस्टर का हिस्सा बनाना पसंद करेगी

WWE: कैनी ओमेगा (Kenny Omega) इस वक्त AEW के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं और वो इस रेसलिंग कंपनी में एक फाउंडिंग मेंबर भी हैं। बता दें, पिछले कुछ महीनों में कैनी ओमेगा के WWE जॉइन करने की अफवाहें सामने आने लगी हैं। हालांकि, डेव मैल्टज़र (Dave Meltzer) ने दावा किया कि कैनी ओमेगा अभी कुछ समय तक AEW का हिस्सा बने रहेंगे।

Here’s Kenny Omega in Jeans for the TL. You’re welcome. #AEWDynamite https://t.co/mPAAtvO1fX

कई महीनों तक कुछ फैंस ने अटकलें लगाने की कोशिश की कि कैनी ओमेगा और द यंग बक्स AEW में सीएम पंक के साथ हुए झगड़े की वजह से WWE में जाने का फैसला कर सकते हैं। डेव मैल्टज़र ने हाल ही में Wrestling Observer Newsletter पर कैनी ओमेगा के बारे में बात करते हुए कहा-

"कोनन ने एक इंटरव्यू लिया था और इस वजह से लोगों को लगा कि कैनी ओमेगा ने एक नया कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। कैनी AEW के साथ कॉन्ट्रैक्ट में हैं, उनका कॉन्ट्रैक्ट आगे बढ़ाया गया क्योंकि वो 9 महीनों के लिए चोटिल थे। मेरा मानना है कि AEW के साथ उनका मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट नंवबर/दिसंबर में खत्म होगा। अभी कोई नया कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया गया है।"

कैनी ओमेगा और द यंग बक्स के अभी भी AEW के साथ काफी अच्छे रिश्ते हैं, इसलिए उनके WWE में जाने की संभावना कम हो गई है।

कैनी ओमेगा और द यंग बक्स AEW में पूर्व WWE सुपरस्टार सीएम पंक के साथ काम करने को तैयार नहीं थे

CM Punk’s Dynamite entrance in Long Island. (11.05.2022) https://t.co/g3VqfVJGxn

AEW में सीएम पंक के द एलीट (कैनी ओमेगा & द यंग बक्स) के साथ हुए ब्रॉल आउट की घटना के बाद इन दोनों पक्षों के बीच दूरियां बढ़ गई थीं। Fightful Select के रिपोर्ट्स के अनुसार सीएम पंक ने AEW में वापसी करने की बात साफ कर दी है। यही नहीं, सीएम पंक वापसी के बाद द एलीट के साथ काम करना चाहते हैं।

हालांकि, इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया था कि द एलीट AEW में सीएम पंक के साथ काम नहीं करना चाहते हैं। बता दें, यह कई महीने पुरानी बात है और अभी यह चीज़ साफ नहीं है कि द एलीट ने सीएम पंक को लेकर अपने विचार बदले हैं या नहीं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment