कैनी ओमेगा WWE जॉइन नहीं करेंगे ?

कैनी ओमेगा ने जब से NJPW के साथ करार को लेकर रहस्यमय ट्वीट किया है, तब से रैसलिंग की दुनिया में तहलका मचा हुआ है। अब सब ये सोच रहे हैं कि आगे वह क्या करने जा रहे हैं। विशषज्ञों का अनुमान है कि कैनी WWE के साथ करार कर सकते हैं, जो कि उनके करियर के लिए भी अच्छा होगा। फिलहाल, ऐसा कुछ नजर तो नहीं आ रहा। कैजसाइडसीट्स की खबर के अनुसार कैनी ओमेगा अपने कैरियर को लेकर विचार-विमर्श कर रहे हैं। वह करियर के इस पड़ाव पर विकल्प खुले रखना चाहते हैं। इसके साथ ही खबर में ये भी बताया गया है कि ओमेगा NJPW में एक बार फिर वापसी कर सकते हैं।

Ad

(मैं अपने करियर पर विचार करने के लिए NJPW के थोड़े समय के लिए दूर हो रहा हूं) अभी कुछ दिन पहले डेव मेल्टजर ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि ओमेगा का NJPW के साथ करार इस महीने के अंत तक खत्म हो रहा है। ओमेगा के करियर से जुड़ी असमंजस वाली रहस्यमय ट्वीट के बाद फैंस को उम्मीद है कि अपने करियर को लेकर वह सही फैसला लेंगे। स्वतंत्र सर्किट पर कैनी ओमेगा की लोकप्रियता प्रतिदन बढ़ती जा रही है। हाल में उनका मैच रैसल किंग्डम 11 में ओकाडा के साथ हुआ, जिसने रैसलिंग की दुनिया में भूचाल ला दिया। कई फैंस ने इसे अब तक का बेहतरीन मैच बताया है। उनकी बढ़ती लोकप्रियता ने विश्व में रैसिलंग के प्रमोशन के लिए उनकी मांग को कई गुना बढ़ा दिया है। इस नई सूचना से संकेत मिलता है कि ओमेगा फिलहाल WWE के साथ कोई करार नहीं करने जा रहे, जैसा की फैंस को उम्मीद थी। वहीं WWE चाहती है कि ओमेगा करार पर हस्ताक्षर कर दें, ओमेगा कंपनी के साथ करार को लेकर किसी जल्दबाजी में नजर नहीं आ रहे हैं। WWE के साथ ओमेगा के करार पर रैसलिंग फैंस की नजरें टिकी हुई हैं। वह अपने कैरियर के उस मोड़ पर खड़े हैं, जहां उन्हें कुछ साल और स्वतंत्र सर्किट पर काम करने की छूट मिली हुई है। एक बार उनका करार WWE के साथ करार हो जाता है तो एक लंबे कार्यक्रम दौरे में व्यस्त हो जाएंगे। ओमेगा कोई भी विकल्प चुने, लेकिन उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आने वाली। उन्हें बस इसी तरह शानदार खेल का प्रदर्शन करते रहना है। स्टारडम में हुआ इजाफा, ओमेगा को WWE के साथ करार पर हस्ताक्षर करने के लिए मोल-तोल का अच्छा अवसर प्रदान करेगा। हमारा ये मानना है कि ओमेगा के लिए यह बेहतरीन समय है कि वह WWE के साथ करार पर हस्तक्षार कर दें। भारतीय दर्शकों में उनकी लोकप्रियता दिवानगी की हद तक है, जो कि उन्हें किरदार दृष्टिकोण से अभेद्य बनाती है। WWE अपना विस्तार कर रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए ओमेगा करार करते हैं तो उनका कैरियर सांतवें आसमान पर पहुंच सकता है, जैसे कि फिन बेलोर और एजे स्टाइल्स के साथ हुआ था।

youtube-cover
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications