बुलेट क्लब की यू्ट्यूब सीरीज़ ‘Being The Elite’ के हालिया एपिसोड के दौरान, बुलेट क्लब के सदस्य कैनी ओमेगा ने सैथ रॉलिंस पर निशाना साधा। कुछ साल पहले सैथ रॉलिंस की प्राइवेट फोटो लीक होने की बात पर कैनी ओमेगा ने सैथ रॉलिंस का मजाक उड़ाया। इसके अलावा कैनी ओमेगा ने एपिसोड रिलीज़ होने के बाद ट्विटर पर एक खास मैसेज पोस्ट किया, जिसमें लिखा था, "मैं ‘Being The Elite’ के फैंस, अपने दोस्तों और अपने परिवार के लोंगो से माफी मांगना चाहता हूं, जिनके भी मैसेज बिना मेरी इजाजत के डिस्ट्रीब्यूट हुए।" I would like to apologize to all BTE fans, my family, and friends for private DM's that were distributed without my consent. #BeingTheElite — Kenny Omega (@KennyOmegamanX) July 4, 2017 शुरुआत में काफी सारे फैंस को लगा था कि कैनी ओमेगा ने वाकई में माफी मांगी है, लेकिन ऐसा नहीं था। उन्होंने सैथ रॉलिंस द्वारा 2015 में किए गए ट्वीट की नकल की और वैसा का वैसा ट्वीट किया। दरअसल 2015 में सैथ रॉलिंस की प्राइवेट फोटो इंटरनेट पर बिना उनकी अनुमति के लीक हो गई थी, जिसके कारण बाद में उन्होंने ट्विटर पर बयान जारी किया था। I would like to apologize to all the WWE fans and my family and friends for private photographs that were distributed without my consent. — Seth Rollins (@WWERollins) February 10, 2015 सैथ रॉलिंस, जिनका असली नाम कोल्बी लोपेज़ है। वो 2010 से WWE के साथ जुड़े हुए हैं और मौजूदा समय में कंपनी के बड़े स्टार्स में से एक हैं। वहीं कैनी ओमेगा का असली नाम टायसन स्मिथ है, और उन्होंने WWE की डेवलपमेंटल टैरीट्री में काफी काम किया है। WWE से जाने के बाद उन्होंने जापानी रैसलिंग सर्किट पर खुद का बहुत बड़ा नाम बना लिया है और वो कंपनी के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं। पहले कैनी ओमेगा ने यूट्यूब वीडियो के जरिए सैथ रॉलिंस की 2015 में लीक हुई फोटो की घटना के बारे में मजाक उडाया और उसके बाद ट्विटर पर भी बातें कही। कैनी ओमेगा द्वारा किए गए ट्वीट के बाद फैंस ही उनसे सवाल करने लगे कि क्या वो सैथ रॉलिंस के खिलाफ मैच लड़ना पसंद करेंगे, इन बातों का कैनी ने जवाब दिया। love to, we'd kill it together — Kenny Omega (@KennyOmegamanX) July 4, 2017 (मुझे सैथ के साथ मैच लड़ने में मजा आएगा, हम दोनों जबरदस्त मैच देंगे)