Titlematchwrestlingnetwork.com के साथ हुए एक साक्षात्कार में कैनी ओमेगा ने इस बात का जिक्र किया कि किस तरह स्टाइल्स के साथ एक मैच ने उन्हें अपने करियर को एक और मौका देने के लिए प्रेरित किया। बकौल ओमेगा, वो 2000 के दौर में अपने नेटिव कनाडा में ही लड़ाई लड़ते थे और उन्होंने वहां से बाहर जाकर WWE या किसी भी बड़े लीग में किस्मत आजमाने कि कोशिश नहीं की। .@KennyOmegamanX on how a match with AJ Styles saved him from walking away from wrestling. pic.twitter.com/NUn2jl7rzZ — Deno (@KiingDeno) January 8, 2018 उन्होंने बताया कि स्टाइल्स के साथ होने वाला वो मैच उनका आखिरी मैच था और उस समय भी स्टाइल्स एक जाना माना नाम थे, उसके बावजूद वो मैच लड़ने आए और मेरी ज़िंदगी ही बदल गई। उन्होंने बताया कि स्टाइल्स का एथलेटिसिज़्म, टाइमिंग और स्किल देखकर उन्होंने अपने फैसले पर दोबारा विचार करना चाहा। उसपर क्राउड के रिएक्शन देखकर उन्होंने बाहर जाकर लड़ने की ठानी, खासकर अगर उन्हें स्टाइल्स या उनके सरीखे रैसलर्स से लड़ने का मौका मिले। 2014 में बुलेट क्लब का हिस्सा बनने के बाद वो प्रोमिनेन्स पर आए। कैनी ओमेगा ने WWE/WCW लेजेंड क्रिस जैरिको के खिलाफ NJPW Wrestle Kingdom 12 पर यूनाइटेड स्टेटस चैंपियनशिप डिफेंड की थी। वो इंडी सर्किट और NJPW के सबसे अच्छे रैसलर माने जाते हैं। कैनी ओमेगा और एजे स्टाइल्स के बीच आने वाले समय में एक मैच धमाल होगा, पर ये बात देखकर अच्छा लगता है कि कैसे एक रैसलिंग मैच ने किसी की ज़िंदगी बदल दी, और किस तरह से ओमेगा स्टाइल्स के शुक्रगुजार हैं। लेखक: जॉनी पैन, अनुवादक: अमित शुक्ला