द रॉस रिपोर्ट के पिछले संस्करण के दौरान WWE हॉल ऑफ फेमर जिम रॉस को दिए एक इंटरव्यू में कैनी ओमेगा ने कई चीजों पर बातें की। जिसमें उन्होंने आने वाले समय में WWE के साथ साइन करने की संभावना के बारे में भी बताया है। कैनी ओमेगा इस समय दुनिया के सबसे अच्छे प्रो रैसलर्स में से एक हैं और वह न्यू जापान प्रो रैसलिंग (NJPW) में IWGP हैवीवेट चैंपियन हैं। ओमेगा जिन्होंने हाल ही में डोमिनियन 6 में काजुचिका ओकाडा को हराकर IWGP हैवीवेट टाइटल अपने नाम किया। वह एक पूर्व WWE डेवलपमेंटल सुपरस्टार भी रह चुके हैं, जिन्होंने कई सालों पहले कंपनी की डेवलपमेंटल ब्रांड DSW में भी काम किया था। हालांकि, अब वो जापान में हैं, जहां पर उन्होंने काफी अनुभव और सम्मान हासिल किया। इस समय उनका करियर काफी अच्छा चल रहा है। इस बात में कोई शक नहीं है कि न्यू जापान प्रो रैसलिंग के IGWP हैवीवेट चैंपियन कैनी ओमेगा WWE के रेडार पर हैं और यह स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट कंपनी भी ओमेगा को साइन करना चाह रही होगी। ओमेगा ने हाल ही में WWE हॉल ऑफ फेमर जिम रॉस से बातें की और उन्होंने यह कबूल किया कि वह एक बड़ा मौका गवा देंगे, अगर उन्होंने अपने करियर के दौरान WWE को जॉइन नहीं किया। इस बात को जानते हुए कि WWE के पास काफी टैलेंटेड सुपरस्टार और अच्छा रोस्टर है।
इसके अलावा ओमेगा ने यह भी कहा कि WWE में आने के बाद वह सैथ रॉलिन्स और पूर्व बुलेट क्लब के मेंबर एजे स्टाइल्स के साथ काम करने में काफी खुश होंगे। खैर, इस समय कैनी ओमेगा न्यू जापान प्रो रैसलिंग में हैं और 7 जुलाई को काऊ पैलेस, सैन फ्रांसिस्को, USA में होने वाले G1 स्पेशल के दौरान अपनी IWGP हैवीवेट टाइटल को पूर्व WWE स्टार कोडी रोड्स के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। लेखक- सौमिक दत्ता अनुवादक- आरती शर्मा