कैनी ओमेगा के WWE में डेब्यू को लेकर सभी के दिमाग में संशय बना हुआ है। अभी तक किसी को पुख्ता जानकारी नहीं मिली है कि, उनका अगला कदम क्या होगा। कैनी ओमेगा ने हाल ही में Sports Illustrated में अपना इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू मे ओमेगा ने कई मुद्दों पर बातचीत की। साथ ही उन्होंने फिलहाल कुछ समय आराम करने वाले बयान पर भी अपनी बात रखी। जॉन सीना ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पेज पर ओमेगा की फोटो साझा की थी। इस पर भी ओमेगा ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि,'WWE में जॉन सीना सबसे महान रैसलर है, और मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं। अगर मेैं यहां पर इसे छोड़ता भी देता हूं तो, मुझमें इतनी क्षमता है कि मैं अपने लक्ष्य फिर निर्धारित कर सकता हूं, और रैसलिंग में अपना मिशन भी बदल सकता हूं। मैं अपने फ्यूचर को लेकर जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेना चाहता हूं'। ओमेगा के WWE में डेब्यू को लेकर किसी को जानकारी नहीं है। इसी क्रम में कल सीना ने उनकी फोटो शेयर की थी। हालांकि उन्होंने इसमें कुछ लिखा नहीं था। तो इस फोटो का किसी को कोई मतलब नहीं पता था। A photo posted by John Cena (@johncena) on Jan 8, 2017 at 8:58am PST कैनी ओमेगा और ओकाडा का न्यू जापान प्रो रैसलिंग में वर्ल्ड हैवीवेट का मकुाबला हुआ था। इस मैच ने काफी सारे रिकॉर्ड और इतिहास अपने नाम किए। किसी ने सोचा नहीं था कि, ये इवेंट इतना बड़ा बन जाएगा। हालांकि इस मैच में ओमेगा की हार हो गई थी। लेकिन इसके बाद से ही कहा जा रहा है कि, अोमेगा जल्द ही WWE में अपना डेब्यू करेंगे। PWInsider के माइक जॉनसन ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि, केनी ओमेगा ने न्यू जापान प्रो रैसलिंग के साथ 31 जनवरी तक करार किया है। तो इसके बाद ओमेगा के अगले कदम के बारे में दुविधा हमेशा बनी रही है। ओमेगा ने भी इससे पहले कहा था कि, वो WWE में आने के लिए विचार कर रहे है, और हो सकता है कि वो जल्द ही आ जाए। वैसे कैनी ओमेगा के WWE एजे स्टाइल्स, जेवियर वुड्स, ल्यूक गैलोज और कॉर्ल एंडरनसन के तौर पर अच्छे दोस्त है।