NJPW की न्यू बिगनिंग शो के दौरान बुलेट क्लब से धोखा मिलने के बाद कैनी ओमेगा ने टोक्यो स्पोर्ट्स के साथ एक इंटरव्यू में अपना पहला सार्वजनिक बयान दिया है। इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने गोल्डन लोवर्स टैग टीम के महत्व के साथ-साथ WWE से न जुड़ने का कारण भी बताया। NJPW के दूसरे दिन न्यू बिगनिंग सापोरो में केओस मेम्बर जे वाइट से कैनी ओमेगा बहुत बुरी तरीके से हार गए। ओमेगा को हराकर वाइट IWGP यूएस हैवीवेट चैम्पियन भी बन गए। वाइट के जीत के बाद बुलेट क्लब के मेम्बर और ओमेगा के साथी हैंगमैन पेज रिंग में आ गए और वे “स्विचब्लेड” को यूएस टाइटल के लिए चैलेंज करना चाहते थे। लेकिन ओमेगा ने ऐसा करने से मना कर दिया जिसकी वजह से उनके और यंग बक्स, हैंगमैन पेज और कोडी रोड्स के बीच नोंक-झोंक हो गयी। सबकुछ ठीक होने के बाद ओमेगा, रोड्स और पेज एक दूसरे के साथ फिस्ट बम्प साझा करते दिखाई दिए। हालांकि इसके बाद रोड्स ने द क्लीनर पर हमला कर दिया। ओमेगा के पुराने टैग टीम पार्टनर कोटा इबुशी ने उनको मैच के बाद बुलेट क्लब के हमले से बचाया। इस प्रकरण के बाद गोल्डन लोवर्स एक साथ दिखे। टोक्यो स्पोर्ट्स के साथ इस एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में ओमेगा ने कहा कि जब कोटा इबुशी उनको बचाने आए तो उनको बुलेट क्लब के साथ बिताए दिन याद आ गए। उन्होंने आगे बताया कि इबुशी को समझना काफी मुश्किल है लेकिन कैनी उनको समझते हैं। ओमेगा ने कहा कि जी 1 क्लाइमेक्स फाइनल के दौरान वे कोटा इबुशी का सामना करने वाले थे लेकिन उन्होंने अब यह साफ कर दिया है कि वे इस मुकाबले में उनके साथ रहेंगे। बुलेट क्लब के पूर्व लीडर ओमेगा ने यह भी बताया कि वे कोटा इबुशी के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं इसलिए उन्होंने WWE के ऑफर को ठुकरा दिया। "कोई बात नहीं अगर हम एक साथ नहीं हैं। मैं चाहता हूं कि हम दुनिया के समक्ष एक शानदार उदहारण पेश करें। मैंने बुलेट क्लब के लिए बहुत कुछ किया है, लेकिन यह मेरा काम था। रैसलिंग को गोल्डन लोवर्स ऊपर ले जा रहे हैं। जब तक ऐसा चलता रहेगा तब तक मैं एनजेपीडब्ल्यू को अलविदा नहीं कहूंगा।" ओमेगा के गोल्डन लोवर्स के साथ जुड़ने के बाद अब हमें गोल्डन लोवर्स बनाम यंग बक्स जैसे कुछ ड्रीम मैचेज देखने को मिल सकतें हैं। द अमेरिकन नाईटमेयर के दौरान कोडी रोड्स से कैनी ओमेगा बदला लेने की कोशिश जरूर करेंगे। लेखक – सौमिक दत्ता, अनुवादक – तनिष्क सिंह तोमर