लाइव ऑडियो रैसलिंग को हाल ही में केनी ओमेगा ने अपना इंटरव्यू दिया। केनी ओमेगा ने यहां पर अपने आने वाले लक्ष्य के बारे में बात की, साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वो एजे स्टाइल्स के साथ किसी बड़े मेन इवेंट मैच में फाइट करना चाहते हैं।
ओमेगा और एजे स्टाइल्स दोनों NJPW में बुलेट क्लब के मेन सदस्य थे। इसमें फिन बैलर भी शामिल थे। लेकिन साल 2014 में फिन बैलर ने NJPW छोड़ दी। स्टाइल्स साल 2016 तक वहीं रहे। इसके बाद फिर केनी ओमेगा उनके स्थान पर आए।
इस साल शुरू से ही ये अफवाहें सामने आ रही थी जल्दी ही उन्हें WWE साइन करने वाला है। ये अफवाहें तब उठी जब रैसलिंग किंगडम 11 में ओकाडा के साथ उनका मैच हुआ। इसके बाद रैसलिंग ऑर्ब्जवर रेडियो ने इस बात का खुलासा किया था कि WWE उन्हें साइन नहीं कर रहा है। इसी के चलते वो फिर NJPW में चले गए।
ओमेगा ने इस इंटरव्यू में कहा कि," मैं कभी झूठ नहीं बोलता हूं।कई चीजें है जो मैं नहीं कर सकता हूं। लेकिन कभी -कभी मुझे वो अच्छी भी लगती है। इसमें से एक चीज ये है कि मैं एजे स्टाइल्स के साथ किसी बड़े इवेंट में फाइट करना चाहता हूं। मुझे लगता है कि ऐसा होगा। मुझे ये नहीं पता की ये कहा होगा, लेकिन ये हमेशा मेरे दिमाग में चलता रहता है।"
ओमेगा का अगला बड़ा मैच 11 जून को हैं। जहां वो हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए ओकाडा का एक बार फिर मुकाबला करेंगे। ओमेगा ने ये भी कहा है कि वो अभी एक साल तक NJPW में ही रहना चाहते है। इसके बाद ही वो WWE में जाने के लिए सोचेंगे। वैसे अगर देखा जाए तो एजे स्टाइल्स और ओमेगा के बीच एक ड्रीम मैच हो सकता है। आने वाले सालों में अगर केनी WWE में आते है तो ये निश्चित है कि एजे स्टाइल्स से उनका सामना जरूर होगा।
Published 06 Jun 2017, 12:26 IST