Roman Reigns Wrestlemania Main Event: WWE दिग्गज ने हाल ही में रोमन रेंस (Roman Reigns) को लेकर बड़ा दावा किया। दिग्गज केविन नैश की भविष्यवाणी की माने तो रोमन को WrestleMania 41 में तगड़ा झटका लग सकता है। देखा जाए तो रेंस को इस साल WrestleMania में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और सीएम पंक के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच लड़ना है। इस मुकाबले में कोई टाइटल दांव पर नहीं है। इसके बावजूद ट्राइबल चीफ के इस ट्रिपल थ्रेट मुकाबले के WrestleMania को मेन इवेंट करने की अटकलें लगाई जा रही हैं।
केविन नैश ने हाल ही में अपने Kliq This पॉडकास्ट पर रोमन रेंस के WrestleMania 41 में होने वाले मैच के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि WWE इस साल ग्रैंडेस्ट शो पर रोमन के मैच को उनके भाई जे उसो के मुकाबले के बाद नहीं कराएगी। नैश ने इसके पीछे का कारण बताते हुए कहा कि मेन इवेंट जे 2025 Royal Rumble विनर हैं। उन्हें ग्रैंडेस्ट शो पर गुंथर के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच लड़ना है।
केविन नैश इस चीज को लेकर अनिश्चित है कि जे उसो या कोई विमेंस टाइटल मैच WrestleMania 41 नाईट 1 को मेन इवेंट कर पाएगा या नहीं। हालांकि, केविन को पक्का विश्वास है कि रोमन रेंस का मैच मेन इवेंट में नहीं होगा। अगर ऐसा है तो रोमन की पिछले 4 साल से WrestleMania को मेन इवेंट करने की स्ट्रीक टूट जाएगी। उन्होंने कहा,
"रोमन रेंस टाइटल मैच का हिस्सा नहीं हैं इसलिए वो मेन इवेंट में नहीं होंगे। वो WrestleMania के मेन इवेंट में एक मेंस और एक विमेंस मैच कराते हुए दिखाई दे चुके हैं। इस बात का मतलब ही नहीं बनता है कि जॉन सीना और कोडी रोड्स का मैच WrestleMania का आखिरी मुकाबला नहीं होगा।"
रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और सीएम पंक जल्द WWE WrestleMania मैच का कॉन्ट्रैक्ट साइन करेंगे
रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और सीएम पंक का WWE WrestleMania 41 में मैच बुक होने के बाद अब इन तीनों के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट का ऐलान कर दिया गया है। यह कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग इस हफ्ते SmackDown में देखने को मिलने वाला है। इस खास सैगमेंट के दौरान कुछ बड़ा होने की उम्मीद है इसलिए सभी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। संभव है कि सैगमेंट के दौरान इन तीनों कट्टर दुश्मनों के बीच एक बार फिर ब्रॉल हो सकता है।