पूर्व WWE हॉल ऑफ फेमर ने रोमन रेंस की तुलना खुद से की

रोमन रेंस WWE में इस समय एक ऐसे सुपरस्टार है, जोकि हमेशा ही चर्चा में रहते है। उन्हें जिस तरह की बुकिंग मिल रही है और जिस तरह उन्हें बचाया जा रहा है, उसको देखते हुए उनकी तुलना अक्सर जॉन सीना से होती रही है। हालांकि सीना और उनमें काफी अंतर है, जहां एक तरफ सीना को फैंस का सकारात्मक समर्थन मिलता रहा है। इसी कारण उन्हें पिछले दो सालों में मेन इवेंट से दूर रखा गया है। सीना ने इस बीच दूसरे स्टार्स को आगे आने का मौका दिया है। पिछले साल रॉयल रंबल के बाद से फैंस का समर्थन नहीं मिला है। इस साल उन्हें रैसलमेनिया में पुश मिला, जिससे फैंस उनसे और नाराज हो गए। लेकिन यह बात समझ नहीं आई कि विंस मैकमैहन और WWE अधिकारी उन्हें क्यों इतना पुश दें रहे है। जून में कंपनी की वैलनेस पॉलिसी तोड़ने के कारण उन्हें एक महीने के लिए सस्पेंड किया गया था और उसके बाद से उन्हें मेन इवेंट में जगह नहीं दी गई। उन्हें इसकी जगह मिडकार्ड में मौका दिया गया और जुलाई से वो रुसेव के साथ वो दुश्मनी में नज़र आ रहे है। कल रात उन्होंने रुसेव को हराकर यूनाइटिड स्टेटस चैंपियनशिप अपने नाम करी। इसका मतलब यह है कि वो कुछ समय तक मिड कार्ड में ही रहने वाले है। लेकिन इस बीच WWE हॉल ऑफ फेमर केविन नैश ने रेंस की तुलना खुद से करी। साल 1994 में नैश को भी जबर्दस्त पुश दिया गया था, जोकि एक साल तक चले। नैश और उनके साथी हॉल ऑफ फेमर स्कॉट हॉल और जेबीएल और कहा कि उन्हें रेंस भी अपने जैसे लगते है।

"मैं भी इस हालत से गुजरा हूँ, मैं जब रॉयल रंबल में गया था और मैंने 11 सुपरस्टार को रिंग के बाहर फैका था और जिस तरह का समर्थन मुझे मिल रहा था, मैं यह समझ गया था कि मुझे भी पुश मिलने वाला है।"

हालांकि रेंस और नैश में एक बहुत बड़ा फर्क था कि नैश रिंग के अंदर इतने शानदार रैसलर नहीं थे, लेकिन वो माइक के साथ बहुत अच्छे थे। रेंस रिंग के अंदर शानदार है, लेकिन माइक के साथ उन्हें अभी बहुत काम करना है। जेबीएल का केविन नैश और स्कॉट हॉल के साथ हुए इंटरव्यू को आप WWE नेटवर्क पर देख सकते है। लेखक- रोहित नाथ, अनुवादक- मयंक मेहता