लगता है स्मैकडाउन लाइव कमेंटेटर डेविड ओटुंगा WWE यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवेंस के गुस्से का शिकार हो रहे हैं। सर्वाइवर सीरीज के दौरान ओटुंगा ने केविन ओवंस को लेकर कुछ बात कही थी। जोकि बाद में मजाक का एक विषय बन गया। ओवंस ने एक फैन की पोस्ट पर रीट्वीट किया। जिन्होंने ओटुंगा की एक लाइन को उस रात को सबसे अच्छा पल बताया था। फैंस की इस प्रतिक्रिया के बाद ओवंस ने खुद ट्वीट कर कहा कि ओटुंगा आपको बधाई कि आपने पहली बार एक आदमी ढूंढ लिया जो आपकी कमेंट्री को पसंद करता है और हम सभी जानते है कि जब वो किसी ऐसे को ढूंढ लेते है जो उन्हें पसंद करता है तो वो रिंग में क्या करते है।
( वाह अंतिम में आपने उस आदमी को ढूंढ ही लिया जो आपकी कमेंटरी को पसंद करता है।और हम सभी जानते है कि जब आपको कोई मिल जाता है तो फिर आप रिंग के अंदर अपने काम का मजा लेते है) डेविड ओटुंगा को एक फैंस ने ओवंस को जवाब दिया। फैन ने ट्वीट किया कि उन्हें ओटुंगा का काम काफी पसंद आया। फैन ने ओवंस से सवाल पूछा था कि इसके बाद आप क्या कहेंगे। इसके बाद ओटूंगा ने ट्वीट कर कहा कि हां उन्होंने एक ऐसा प्रशंसक टूंढ लिया, जो उनके काम को पसंद करता है। उन्होंने ये भी दावा किया कि केविन इस बात को कभी नहीं समझ सकता। उन्होंने ओवेंस को भी जवाब देकर कहा कि मैं ओवेंस का प्रशंसक हूं। काश मैं उनकी तरह काम के वक्त टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहन सकता।
इसके बाद इन सब की बातचीत के बीच केविन ओवेंस के दोस्त जैरिको कूद पड़े।उऩ्होंने ट्वीट कहा कि ये स्मैकडाउन के स्टूपिड इडियट्स की बात है। मैं डेविड ओटुंगा के मोटे चेहरे की बात नहीं कर रहा।
इसके बाद ओटूंगा ने भी इसका जवाब दिया और कहा, "मुझे अच्छा लगा कि केविन ओवंस जैरिको को सपोर्ट करते हैं। मौरो रैनेलो को मेरा फुल सपोर्ट है, लेकिन ना जाने वो कहां है।
खैर सर्वाइवर सीरीज के बाद से देखा जाए तो इस रॉ सुपरस्टार और स्मैकडाउन लाइव कमेंटेटर की बीच मजाक जारी है।