रैंडी ऑर्टन और केविन ओवंस के बीच में WWE के यूरोपियन टूर को लेकर ट्विटर पर भिड़ंत हुई। शेन मैकमैहन ने जब से सर्वाइवर सीरीज के लिए टीम में रैंडी ऑर्टन को टीम में चुना है, उसके बाद से ही ओवंस और ऑर्टन सेम पेज पर नहीं है। रैंडी ऑर्टन ने सैमी जेन को हराकर स्मैकडाउन मेंस टीम में जगह बनाई, तो ऑर्टन द्वारा सैमी जेन को ओवंस की मदद करने से रोकने के कारण ही शिंस्के नाकामुरा ओवंस को हराने में कामयाब हुए और साथ ही नाकामुरा ने ऑर्टन के साथ टीम स्मैकडाउन को जॉइन किया। ओवंस और ऑर्टन के बीच लड़ाई की शुरूआत तब हुई, जब ऑर्टन ने ओवंस के एक पार्टी में जाने का मजाक बनाया था। इस एक ट्वीट के बाद इन दोनों ने ही एक दूसरे पर निशाना साधना शुरू कर दिया था। यहां तक कर ऑर्टन ने जहां ओवंस के यूरोप टूर को छोड़ने का मामला निकाला, तो ओवंस ने रैंडी का काफी भद्दा मजाक भी बनाया। फैंस इन दोनों के बीच हुए ट्वविटर वॉर को नीचे देख सकते हैं: Wow. @FightOwensFight just stopped by my wedding dessert party in Epcot. Made this day even better. Thank you! pic.twitter.com/DeXyTLvi6J — MATTY (@mattyms) November 12, 2017 It was great meeting you guys. Congrats and good luck! https://t.co/OqSyHYrfqc — Kevin Owens (@FightOwensFight) November 12, 2017 Of course he stopped by...... it was a DESSERT PARTY.????? https://t.co/FsCOsEkiFw — Randy Orton (@RandyOrton) November 12, 2017 You vape. https://t.co/qcYWcCPAw2 — Kevin Owens (@FightOwensFight) November 12, 2017 I actually quit vaping this European tour, but you wouldn’t know because you ain’t here. https://t.co/PjDtQIo95N — Randy Orton (@RandyOrton) November 12, 2017 I got so excited for a second...I thought you said you had quit the company. Congrats on quitting vaping though that’s great! ??? https://t.co/JNDXLTlrVH — Kevin Owens (@FightOwensFight) November 13, 2017 By the way, that’s the best comeback you’ve blown in years. https://t.co/JNDXLTlrVH — Kevin Owens (@FightOwensFight) November 13, 2017 There’s a lesson here, kids. Don’t tweet in haste. You might come up with something better than what you originally settled for just minutes later but the effect...it just won’t be the same. Good night. — Kevin Owens (@FightOwensFight) November 13, 2017 सर्वाइवर सीरीज के बाद हो सकता है कि केविन ओवंस और रैंडी ऑर्टन के बीच भी फिउड देखने मिले। हालांकि फैंस को इस चीज की उम्मीद होगी कि इन दोनों के बीच की दुश्मनी भी ट्विटर जंग की तरह ही होगी।