रैंडी ऑर्टन और केविन ओवंस के बीच में WWE के यूरोपियन टूर को लेकर ट्विटर पर भिड़ंत हुई। शेन मैकमैहन ने जब से सर्वाइवर सीरीज के लिए टीम में रैंडी ऑर्टन को टीम में चुना है, उसके बाद से ही ओवंस और ऑर्टन सेम पेज पर नहीं है। रैंडी ऑर्टन ने सैमी जेन को हराकर स्मैकडाउन मेंस टीम में जगह बनाई, तो ऑर्टन द्वारा सैमी जेन को ओवंस की मदद करने से रोकने के कारण ही शिंस्के नाकामुरा ओवंस को हराने में कामयाब हुए और साथ ही नाकामुरा ने ऑर्टन के साथ टीम स्मैकडाउन को जॉइन किया। ओवंस और ऑर्टन के बीच लड़ाई की शुरूआत तब हुई, जब ऑर्टन ने ओवंस के एक पार्टी में जाने का मजाक बनाया था। इस एक ट्वीट के बाद इन दोनों ने ही एक दूसरे पर निशाना साधना शुरू कर दिया था। यहां तक कर ऑर्टन ने जहां ओवंस के यूरोप टूर को छोड़ने का मामला निकाला, तो ओवंस ने रैंडी का काफी भद्दा मजाक भी बनाया। फैंस इन दोनों के बीच हुए ट्वविटर वॉर को नीचे देख सकते हैं:
सर्वाइवर सीरीज के बाद हो सकता है कि केविन ओवंस और रैंडी ऑर्टन के बीच भी फिउड देखने मिले। हालांकि फैंस को इस चीज की उम्मीद होगी कि इन दोनों के बीच की दुश्मनी भी ट्विटर जंग की तरह ही होगी।