बैटलग्राउंड पीपीवी में यूएस चैंपियनशिप के लिए चैंपियन एजे स्टाइल्स और केविन ओवंस के बीच एक शानदार मैच देखने को मिला, जिसके अंत में केविन ओवंस ने सबको चौंकाते हुए मैच में जीत दर्ज की और वो तीसरी बार यूएस चैंपियन बने। मैच के बाद केविन ओवंस ने हर पीपीवी के बाद होने वाले टॉकिंग स्मैक में हिस्सा लिया और डीन एम्ब्रोज की पत्नी और WWE अनाउंसर रैने यंग पर जमकर निशाना साधा और उनकी खूब बेइज्जती की। असल में हाल ही में स्मैकडाउन लाइव के बाद टॉकिंग स्मैक नाम का शो आता था, जिसकी होस्ट रैने यंग थीं और उसमें मौजूदा रोस्टर के सुपरस्टार्स आकर अपनी राय रखते थे, उसको एकदम ही बंद कर दिया गया था। इसके बाद केविन ओवंस ने इस बात का श्रेय खुद को दिया और कहा कि उन्हीं की वजह से यह शो ख़त्म हुआ है। .@AJStylesOrg isn't @FightOwensFight's only adversary as the #USChampion and @ReneeYoungWWE get in a HEATED conversation on #TalkingSmack! pic.twitter.com/VfCLYEcVph — WWE (@WWE) July 24, 2017 इस बात को लेकर केविन ओवंस और रैने यंग के बीच तीखी बहस हुई और ओवंस ने यंग की बेइज्जती करते हुए कहा, "जैरी द किंग लॉलर को यहाँ इसलिए बिठाया हुआ है कि ताकि तुम एक बार फिर इस शो को खराब ना कर दो। " इस बात से रैने काफी नाखुश दिखीं और उनके चेहरे पर असहमति साफ़ तौर पर देखी जा सकती थी। हालांकि इस पूरे वाक्य में एक चौंकाने वाली चीज जो हुई, वो थी कि जैरी ने केविन ओवंस का विरोध करने की जगह वो उनका बचाव करते हुए दिखाई दिए। इस पूरे में मामले में WWE कोई कदम लेती है या नहीं इस बात का पता तो इस हफ्ते स्मैकडाउन में ही पता चल पाएगा। बात इन दोनों के बीच हुए मैच की करें, तो इन दोनों सुपरस्टार्स ने शानदार प्रदर्शन किया और इस मैच के परिणाम ने काफी हद तक सबको चौंकाया है। बाकी एजे स्टाइल्स इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में अपने टाइटल के रीमैच की मांग कर सकते हैं और देखना दिलचस्प होगा कि समरस्लैम को देखते हुए WWE के पास यूएस चैंपियनशिप के लिए क्या प्लान हैं और आगे जाकर कहानी किस तरह से आगे बढ़ती है।