बूम स्टूडियोज़ की नई कहानी में नज़र आएंगे केविन ओवंस और सैमी जैन

WWE के सहयोग के साथ बूम स्टूडियोज़ ने 'फाइट फोरेवर' स्टोरीलाइन लॉन्च की है, जिसमें इस समर केविन ओवंस और सैमी जेन की उपस्थिति देखने को मिल सकती है। WWE और बूम स्टूडियोज़ ने जनवरी 2018 में पहली कॉमिक बुक लॉन्च की थी। इस कॉमिक को डैनिस होपलैस, रॉस थीबोडीक्स, रॉब ग्यूलौरी, एड्यूर्ड पैट्रोविच, रायन फैरियर, माइकल किंग्सटन, एजे स्टाइल्स, केविन पेनेटा और डैन मौरा, ने क्रिएट किया है। दरअसल ये कॉमिक WWE की सबसे बेहतरीन स्टोरी में से एक है। WWE ने अपनी ऑफिशियल वैबसाइट पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें केविन ओवंस और सैमी जैन ने बूम स्टूडियोज़ कॉमिक में अपनी उपस्थिति के बारे में उत्साहित होकर कुछ बाते शेयर की हैं। वहीं इन दोनों स्टार्स ने अपने आपको वर्ल्ड रैसलिंग एंटरटेनमेंट का सबसे बेहतरीन स्टार बताया है। दरअसल सैमी जैन और केविन ओवंस ने क्रिएटिव टीम का काफी मजाक उड़ाया है, इसलिए क्योंकि क्रिएटिव टीम ने उन्हें कॉमिक में दिखाने में काफी समय लगा दिया। इसी के साथ उन्होंने शील्ड और समोआ जो की तरफदारी करने के लिए क्रिएटिव टीम की आलोचना भी की है। उन्होंने कहा, "दो साल, दो साल तक डैनिस होपलैस, सर्ज एक्यूना, डौज गारबर्क, जिम कैपबल, एरिक हार्बन और क्रिस रोसा ने शील्ड, समोआ जो, एजे स्टाइल्स, द विमेन एवोल्यूशन को फेवर करने के बाद, हमें अनदेखा किया। ठीक है, माना कि वो इसके हकदार हैं। लेकिन सबको WWE #18 बूम! में जाने की इजाजत है। स्टूडियो में हर बार नई स्टोरी बनती है, जिसमें इस बार सैमी और केविन फाइट फोरेवर में नजर आएंगे।" 2018 में WWE सैमी जैन और केविन ओवंस की नई स्टोरीलाइन बनाना चाहता है। इस बार स्टोरीलाइन केविन ओवंस के ऊपर आधारित है कि वो सैमी के साथ अपने लंबे समय से चल रहे विवाद को कैसे खत्म करेंगे। कॉमिक का प्रिंट एडिशन जून 2018 को लोकल शॉप्स और बूम स्टूडियोज़ आउटलेट पर उपलब्ध किया जाएगा। वहीं इसकी इलेक्ट्रॉनिक कॉपीस को भी आप आई-बुक्स, गूगल प्ले और द बूम! स्टूडियो ऐप से खरीद सकते हैं। लेखक- शुभम साक्षर, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications