WWE के लाइव इवेंट में फैंस को दुश्मन के बीच दोस्ती का नजारा देखने को मिला। सैमी जेन और जिंदर महल का मैच हो रहा था जिसके बाद जिंदर और सिंह ब्रदर्स सैमी पर अटैक करना चाहते थे। तभी केविन ओवंस का म्यूजिक बज गया और वो रिंग में पहुंच गए जहां उन्होंने सिंह ब्रदर्स की जमकर धुनाई की और अपने पुराने दोस्त सैमी जेन को बचाया। इस वीडियो में पूरा मामला देख सकते हैं।
काफी समय पहले केविन ओवंस और सैमी जेन की दोस्ती जानी जाती थी। दोनों ने अपने अपने करियर में काफी अच्छे मैच दिए है , साथ ही इन दोनों ने एक साथ टैग टीम बनकर PWG और रिंग ऑफ ऑनर में खिताब भी जीता है। लाइव इवेंट के दौरान केविन ओवंस और सैमी जेन के रियूनियन का पल फैंस को देखने को मिल गया। सैमी जेन ने पूर्व यूएस चैंपियन की मदद से खुद को जिंदर महल और सिंह ब्रदर्स से बचा लिया। वहीं सिंह ब्रदर्स और जिंदर पर दोनों ने मिलकर अटैक भी किया। कुछ वक्त पहले सैमी जेन ने एक स्पीच दी थी जिसके बाद केविन ओवंस काफी भावुक हो गए थे। इन दोनों की दोस्ती NXT के दौर से थी फिर इन्हें WWE के मेन रोस्टर में डाला गया, जिसमें दोनों सुपरस्टार काफी अच्छा काम कर रहे थे लेकिन ओवंस ने अपने दोस्त को धोखा देते हुए अटैक किया जिसके बाद उनका फिउड तैयार हुआ। बैटलग्राउंड 2016 में इन दोनों का मैच फैंस को देखने को मिला था।
खैर, लाइव इवेंट की स्टोरीलाइन मेन रोस्टर में ज्यादा माइनें नहीं रखती जबकि कुछ स्टोरी को कंपनी फैंस के सामने प्लान करके इस्तेमाल करती है। हालांकि अब ये दोनों सुपरस्टार ब्लू ब्रांड का हिस्सा है तो आने वाले वक्त में इन दोनों की जोड़ी WWE यूनिवर्स को देखने को मिल सकता है। जैसे शील्ड का रियूनियन हो रहा है वैसा ही शायद इनके साथ भी हो सकता है।