Smackdown: WWE Smackdown का एपिसोड इस हफ्ते शानदार रहा। मेन इवेंट में भी बवाल देखने को मिला। द उसोज़ (The Usos) ने इस बार सैमी ज़ेन (Sami Zayn) और केविन ओवेंस (Kevin Owens) की हालत खराब कर दी। खासतौर पर दोनों ने सैमी को निशाना बनाया। मेन इवेंट में इस बार KO शो देखने को मिला। इस शो में केविन ओवेंस के गेस्ट सैमी ज़ेन थे। उन्होंने शानदार अंदाज में सैमी का स्वागत किया। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे की तारीफ की। ओवेंस ने ज़ेन की तारीफ में बहुत कुछ कहा। दोनों ने WrestleMania में उनके चैंपियंस बनने की बात भी की।केविन ओवेंस ने इसके बाद सैमी ज़ेन को एक टी-शर्ट दी। इसके आगे WrestleZaynia लिखा हुआ था। ओवेंस ने भी ये ही टी-शर्ट पहनी थी। दोनों इसके बाद गले लगे। इस दोस्ताना में जे और जिमी उसो ने खलल डाल दिया। केविन ओवेंस को दोनों ने सुपरकिक से धराशाई किया और सैमी ज़ेन को 1D मूव लगाया। ओवेंस इसके बाद चेयर लेकर अंदर आए लेकिन द उसोज़ तब तक रिंग छोड़कर भाग गए थे।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_On #SmackDown, Kevin Owens hosted The KO Show with Sami Zayn as his guest. KO gifted Sami a 'WrestleZaynia' T-shirt before The Usos crashed the party & ambushed them.#WWE92On #SmackDown, Kevin Owens hosted The KO Show with Sami Zayn as his guest. KO gifted Sami a 'WrestleZaynia' T-shirt before The Usos crashed the party & ambushed them.#WWE https://t.co/xed1GnnkWaWrestleMania 39 में फैंस को बहुत मजा आएगा। द उसोज़ का मुकाबला केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन के साथ होगा। ये मुकाबला अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए होगा। पिछले हफ्ते ही इस मुकाबले का ऑफिशियल ऐलान किया गया था। पिछले दो साल से द उसोज़ का चैंपियनशिप रन अभी तक शानदार रहा। कहा जा रहा है कि इस बार वो अपनी चैंपियनशिप हार सकते हैं। WWE Smackdown में होगी रोमन रेंस की एंट्रीवहीं रोमन रेंस का मुकाबला भी कोडी रोड्स के साथ होगा। इस मैच का भी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अभी तक दोनों का आमना-सामना दो बार हो चुका है। अब अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में दोनों रिंग में नज़र आएंगे। इस दौरान बवाल देखने को मिल सकता है। अभी तक दोनों के बीच कोई भी एक्शन देखने को नहीं मिला है। शायद अगले हफ्ते दोनों एक-दूसरे पर अटैक कर सकते हैं। ऐसा हुआ तो फिर फैंस को मजा आएगा। WWE on BT Sport@btsportwweNew KO and Sami shirt! 🤩#SmackDown #WrestleMania22353New KO and Sami shirt! 🤩#SmackDown #WrestleMania https://t.co/HPczj14CzMWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।