रोमन रेन्स के ट्वीट पर हुआ विवाद, ओवन्स ने ट्विटर अकाउंट बंद करने की दी धमकी

WWE रॉ के अगले पे-पर-व्यू रोडब्लॉक में रोमन रेन्स के पास ये मौका होगा कि वो यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के साथ यूनिवर्सल टाइटल पर भी कब्ज़ा कर लें। दोनों टाइटल जीतने का रिकॉर्ड सिर्फ सैथ रॉलिंस के नाम है। रोमन रेन्स ने केविन ओवन्स को हराकर नंबर 1 कन्टेंडर बनने का गौरव प्राप्त किया था और अब रोडब्लॉक में टाइटल के लिए उनका सामना केविन ओवन से ही होगा। इस बीच ट्विटर पर रोमन रेन्स ने क्रिस जेरिको के साथ हुए मैच की चर्चा की और उसमें उन्होंने केविन ओवन्स का भी नाम लिया कि कैसे ओवन्स ने अपने दोस्त की हार में अहम योगदान दिया। गौरतलब है कि रॉ में इस हफ्ते क्रिस जेरिको और केविन ओवन्स के बीच कुछ भी सही नहीं दिखा और इसके कारण जेरिको को रेन्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। ओवन्स को ये बात बुरी लगी और उन्होंने कहा कि रोमन रेन्स ने उन्हें ट्वीट में टैग करके गलत किया और साथ ही उन्होंने रेन्स के फैन्स को भी बेवकूफ करार दिया। केविन ओवन्स यहीं नहीं रुके और उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट को बंद करने की धमकी भी दे डाली। केविन ओवन्स ने इसके बाद WWE रॉ की कमिश्नर स्टेफनी मैकमैन और जनरल मैनेजर मिक फोली को एक ट्वीट में टैग किया और उन्हें इस मामले में उचित कदम उठाने को कहा। ओवन्स ने साथ ही इसी ट्वीट में रोमन रेन्स को भी टैग किया था। पढ़िए आप भी उन ट्वीट्स को जिनपर हुआ ये विवाद: