हाल ही में पूर्व यूएस चैंपियन केविन ओवंस ने ट्विटर पर अपने साथी सुपरस्टार और क्रूजरवेट चैंपियन नेविल के लिए काफी इज्जत दिखाई। इस पोस्ट के बाद ओवंस को काफी सारे ट्विट्स आए जिसमें फैंस ने सहमती जताते हुए पूर्व यूएस चैंपियन की बात को स्वीकार किया।
केविन ओवंस और नेविल का WWE करियर एक जैसा रहा है, दोनों से इंडी मार्केट में काफी नाम कमाया है NXT में रहते हुए भी ये दोनों सुपरस्टार काफी अच्छा काम कर रहे थे। नेविल ने सैमी जेन के खिलाफ बेल्ट गंवा दी थी जिसके बाद उन्हें अपनी स्किल्स दिखाने का मौका मेन रोस्टर में दिया गया। उसी रात केविन ओवंस ने NXT में डेब्यू किया और जेन के साथ जीत ता जश्न मनाया जिसके बाद वो दोस्त के लिए हील में टर्न हो गए थे। अपने ट्वीट में केविन ओवंस ने एक फोटोग्राफ भी शेयर की है जिसमें क्रूजरवेट चैंपियन नेविल पीछे बैठे हुए है। फोटो पर ओवंस ने लिखा है "बेस्ट रैसलर से थोड़ी बात-चीत हो रही है। " पहले केविन के ट्वीट को फैंस ज्यादा इज्जत नहीं देते थे लेकिन धीरे धीरे केविन ने अपनी छवि सुधार ली है। खैर, केविन ओवंस और क्रूजरवेट चैंपियम नेविल दोनों अलग अलग ब्रांड का हिस्सा है। तो उम्मीद कम है कि फैंस को इन दोनों का मैच देखने को मिले। नेविल ने समरस्लैम के किक ऑफ मैच में अपने खिताब को वापसी हालिस किया था, जबकि केविन ओवंस ने यूएस चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स के खिलाफ अपना मौका गंवा दिया है, स्मैकडाउन के लास्ट एपिसोड में ओवंस बनाम स्टाइल्स हुआ था जिसको एजे ने जीत लिया था। जबकि शेन ने मैच से पहले साफ किया था अगर ओवंस हार जाते है तो वो उनके लिए आखिरी मौका होगा।