'उनकी उस मैच में कोई जगह नहीं थी' - मौजूदा चैंपियन ने WWE WrestleMania में Roman Reigns के मैच के फिनिश को लेकर दिया बड़ा बयान

roman reigns wrestlemania match finish kevin owens
मौजूदा चैंपियन का रोमन रेंस के मैच को लेकर बड़ा बयान

Roman Reigns: WWE WrestleMania 39 में रोमन रेंस (Roman Reigns) vs कोडी रोड्स (Cody Rhodes) मैच के अंतिम क्षणों में द उसोज़ (The Usos) ने ट्राइबल चीफ की मदद करने का प्रयास किया था, लेकिन सैमी ज़ेन (Sami Zayn) और केविन ओवेंस (Kevin Owens) ने उन्हें वहां से भागा दिया था, इसके बावजूद सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) की मदद से रोमन ने जीत दर्ज की। अब ओवेंस ने मेनिया में रोमन की जीत पर बड़ा बयान दिया है।

The Today Show पर केविन ओवेंस से Roman Reigns के टाइटल डिफेंस के बारे में सवाल पूछा गया, जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा:

"हमने स्थिति को ठीक करने की कोशिश की थी और एक बार फिर द उसोज़ को सबक सिखाया क्योंकि उनका इस मैच में कोई काम नहीं था। हम सुनिश्चित करना चाहते थे कि उनके इंटरफेरेंस का इस मैच पर ज्यादा असर ना पड़े और असल में चीज़ें हमारे अनुसार हुईं।"

आपको याद दिला दें कि WrestleMania 39 के पहले दिन केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन ने द उसोज़ को अनडिस्प्यूटेड टैग टीम टाइटल्स के लिए चैलेंज किया था और जीत दर्ज कर इतिहास भी रचा।

youtube-cover

WWE WrestleMania 39 में बड़ी जीत के बाद Roman Reigns का बयान

WWE WrestleMania 39 में कोडी रोड्स के खिलाफ जीत के बाद ये लगभग तय हो गया है कि Roman Reigns अब यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में 1000 दिनों के आंकड़े को जरूर पार करेंगे। द अमेरिकन नाइटमेयर के खिलाफ जीत के बाद ट्राइबल चीफ ने अपने ऐतिहासिक टाइटल रन के जारी रहने का जिक्र करते हुए कहा:

"ये तो अभी शुरुआत है।"

रोमन रेंस ने अपने ऐतिहासिक टाइटल रन के दौरान जॉन सीना, ब्रॉक लैसनर, गोल्डबर्ग, ऐज, डेनियल ब्रायन और कोडी रोड्स समेत कई नामी सुपरस्टार्स को हराकर अपने टाइटल को डिफेंड किया है। WrestleMania 39 से अगले Raw एपिसोड को देखने के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे कोडी रोड्स की दुश्मनी ब्रॉक लैसनर से शुरू होगी, वहीं रोमन रेंस को एक नया चैलेंजर दिए जाने की उम्मीद की जा रही है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment