रैसलिंग ऑब्जर्वर लाइव के दौरान ब्रायन अल्वारेज़ ने बताया कि केविन ओवंस हैल इन ए सैल में शेन मैकमैहन के खिलाफ होने वाले मैच के बाद रॉ में जा सकते हैं।
आपको बता दें कि केविन ओवंस रैसलमेनिया के बाद सुपरस्टार शेकअप के जरिए रॉ से स्मैकडाउन में भेजा गया था। उन्होंने खुद को 'फेस ऑफ अमेरिका' कहना शुरु कर दिया क्योंकि वो तब WWE यूएस चैंपियनशिप के मैचों में लड़ रहे थे।
ऐसी अफवाहें सामने आई हैं कि WWE में जल्द ही दूसरा सुपरस्टार शेकअप देखने को मिल सकता है और इसी में केविन ओवंस को दोबारा रॉ का हिस्सा बनाया जा सकता है। इसके अलावा जिंदर महल को भी रॉ का हिस्सा बनाया जा सकता है। ये सब कुछ WWE के भारत दौरे से पहले होगा।
ब्रायन अल्वारेज़ ने बताया कि हैल इन ए सैल के मैच का अंत किस तरीके से किया जाए, इसको लेकर WWE तरह-तरह की बातें सोच रही है। जिनमें से एक के मुताबिक मैच में स्टैफनी मैकमैहन शामिल हो सकती हैं और फिर केविन ओवंस को रॉ में भेजा जा सकता है।
उन्होंने बताया कि फिलहाल स्मैकडाउन लाइव के पास कोई भी बड़ा सुपरस्टार नहीं है, ऐसे में केविन ओवंस के भी चले जाने से शो को बहुत नुकसान हो सकता है। इस बड़े नुकसान की भरपाई करने के लिए रॉ के एक बड़े सुपरस्टार को स्मैकडाउन में डाला जा सकता है।
केविन ओवंस के स्मैकडाउन से रॉ में जाने के बाद फिन बैलर जैसे स्टार के आने से स्मैकडाउन को फायदा हो सकता है। WWE इस बारे में क्या सोचता है और किसे लेकर आएगा, इसके बारे में कुछ भी पुख्ता तौर पर नहीं कहा जा सकता लेकिन WWE स्मैकडाउन लाइव में फिर से सुधार करने के लिए कंपनी को कोई बड़ा कदम जरूर उठाना पड़ेगा।
हैल इन ए सैल पीपीवी 8 अक्टूबर (भारत में 9 अक्टूबर) को होगा। पीपीवी में कुल मिलाकर 2 हैल इन ए सैल मैचों का आयोजन किया जाएगा जबकि जिंदर महल और शिंस्के नाकामुरा के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मैच होगा।
Published 30 Sep 2017, 13:31 IST