ज और क्रिश्चिन के पॉडकास्ट Pod of Awesomeness की हाल के एपिसोड पर स्मैकडाउन लाइव सुपरस्टार केविन ओवन्स ने कहा कि WWE यूनिवर्सल चैम्पियनशिप जीतने के बावजूद वो WWE में टॉप गाय की तरह महसूस नहीं करते । केविन ओवन्स ने फैटल फोर वे मैच में सैथ रॉलिंस , बिग कैस और रोमन रेन्स को हराकर यूनिवर्सल चैम्पियनशिप को जीता था। फिन बैलर के चोटिल होने बाद ये मैच रखा गया था। फास्टलेन 2017 में दिग्गज गोल्डबर्ग से हारने से पहले ओवन्स ने इस टाइटल को अपने पास 188 दिनों तक रखा । ऐज और क्रिश्चिन से बात करते हुए, ओवन्स ने बताया कि उन्हें WWE के इस मुख्य टाइटल को जीतने के बाद उन्हे कैसा महसूस हुआ। “जब मैं यूनिवर्सल चैंपियन बना तो मुझे लगा की मैं कंपनी का टॉप गाई बन गया हूं, जो मैं हमेशा से बनना चाहता था”। हालांकि, ओवन्स ने यह खुलासा किया कि इस चैंपियनशिप को जीतने के बाद वह जैसा चाहते थे वैसा उन्होंने महसूस नहीं किया और इस वजह से वो काफी निराश हो गए थे । “ मैं यह उम्मीद कर रहा था कि यह मुझे टॉप गाय बना दिया जाएगा लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैने जैसा महसूस किया था वह वास्तव में हुआ” ।
HUG ME!!!!! HOLD ME TIGHT!!!!! <3 <3 <3 I'm still not over this. ;___;#samizayn #HeelZayn #KevinOwens pic.twitter.com/F1Mgqk7eVR
— Mignon (@Lady_Mignon) October 20, 2017
खैर, केविन ओवंस स्मैकडाउन का हिस्सा है और हैल इन ए सेल पीपीवी में शेन मैकमैहन के खिलाफ मैच हुआ , जिसमें उनके पुराने दोस्त सैमी जेन ने उनकी जीत के लिए मदद की थी। एक बार फिर से सैमी जेन और केविन ओवंस में दोस्ती हो गई है लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले वक्त में ये दोस्ती क्या रंग लेती है और किस तरह स्टोरीलाइन तैयार होती है।