कुछ दिनों बाद होने वाले फास्टलेन पे-पर-व्यू (PPV) में यूनिवर्सल टाइटल दाव पर होगा। जिसमें गोल्डबर्ग का सामना केविन ओवंस के लिए यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा। केविन ओवंस ने इस प्रतिष्ठित मैच से पहले ESPN को इंटरव्यू दिया और गोल्डबर्ग के खिलाफ टाइटल डिफेंस को लेकर बात की। जिसमें केविन ओवंस ने मैच की तैयारी को लेकर गोल्डबर्ग के बारे में बात की। इस मैच को लेकर गोल्डबर्ग और केविन ओवंस दोनों ही ट्विटर पर पिछले कुछ हफ्तों में एक दूसरे की खिंचाई करते हुए दिखे हैं। केविन ओवंस और गोल्डबर्ग के बीच के मैच का एलान क्रिस जैरिको ने किया था, जब एक रॉ के एपिसोड के दौरान गोल्डबर्ग केविन ओवंस और जैरिको के सैगमेंट के बीच में आ गए थे। फास्टलेन में गोल्डबर्ग के खिलाफ होने वाले मैच को लेकर केविन ओवंस ने कहा, "मैं गोल्डबर्ग की मैच की तैयारी को लेकर ईमानदारी के साथ जवाब दूंगा। जो लोग गोल्डबर्ग को जानते हैं, उन्हें पता कि वो 2-3 महीने पहले ही रिंग में वापिस आए हैं। लोग देख चुके हैं कि गोल्डबर्ग क्या-क्या कर सकते हैं। फैंस ने उनको स्पीयर और जैकहैमर देते हुए देखा है। मुझे लगता है कि गोल्डबर्ग फास्टलेन में होने वाले यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के लिए तैयार नहीं हैं। गोल्डबर्ग ने सर्वाइवर सीरीज़ में ब्रॉक लैसनर को बुरी तरह हराया था और उसके बाद रॉयल रम्बल में उन्हें एलिमिनेट कर दिया था। ऐसे में केविन ओवंस किस तरीके से गोल्डबर्ग को रोकेंगे, ये देखने वाली बात है। इस मैच के दौरान ऐसा भी हो सकता है कि हमें क्रिस जैरिको की दखल देने को मिल सके। क्रिस जैरिको पर कुछ हफ्ते पहले केविन ओवंस ने बुरी तरह से हमला किया था। उम्मीद है कि गोल्डबर्ग फास्टलेन में केविन ओवंस को क्रिस जैरिको की मदद से हरा देंगे और इसके बाद रैसलमेनिया में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर के बीच एतिहासिक मैच होगा।