ट्रिपल एच की वजह से इस मुकाम पर पहुंचा हूं: केविन ओवंस

WWE यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवंस ने NXT से मेन रोस्टर में बुलाने के लिए ट्रिपल एच को क्रेडिट दिया। ओवंस ने कहा कि मेरी WWE में सही समय पर एंट्री हुई। WWE को उस समय जॉन सीना के खिलाफ लड़ने के लिए एक अच्छे रैसलर की जरुरत थी। हाल ही में केविन ओवंस जाने माने रेडियो पर्सनेलिटी सैम रॉबर्ट्स के शो में गेस्ट बनकर गए। केविन से जब WWE में जल्दी बुलाने के बारे में बोला गया तो उन्होंने कहा कि मैं बिल्कुल ठीक हूं। क्राउड ने उसके बाद तालियां बजाई और केविन ओवंस ने सफाई देते हुए कहा, "जब मुझे रॉ में जॉन सीना का सामना करने के लिए बुलाया गया था, तो उससे पहले ही बोल दिया गया था कि तुम मेन रोस्टर के लायक रैसलर हो। मुझे नहीं पता कि किसने मुझमे क्या देखा। मुझे पता है कि इसके पीछे सबसे बड़ा हाथ ट्रिपल एच का ही था। मुझे मेन रोस्टर में लाने के लिए ट्रिपल एच का बड़ा हाथ था"। प्राइजफाइटर ने आगे बोलते हुए कहा, "मैं नहीं जानता कि किसने मेरे बारे में सोचा कि अब मेरा मेन रोस्टर में जाने का समय आ गया है। अगर नॉर्मली ये होता तो, इसमें कई साल लग सकते थे। मुझे ऐसा लगता है कि मैं सही जगह पर बिल्कुल सही समय मौजूद था। जॉन सीना के खिलाफ एक ऐसे रैसलर की जरुरत थी, जिसे क्राउड पसंद कर सके। फिन बैलर की चोट की वजह से सबसे ज्यादा फायदा केविन ओवंस को हुआ है। वो आने वाले कुछ महीनों में बैलर के साथ भिड़ने वाले थे। लेकिन फिन बैलर की चोट की वजह से वो चैंपियन बन गए। इसकी वजह से केविन ओवंस को ट्रिपल एच का साथ मिला। ये कोई इत्तेफाक नहीं है कि केविन ओवंस मेन इवेंट का हिस्सा हैं। केविन ओवंस ने पिछले साल मई में जॉन सीना के खिलाफ डैब्यू किया था और उन्हें अपना सिग्नेचर मूव पावर बॉम्ब दिया था। उसके बाद वो कंपनी के सबसे अच्छे हील्स में से एक रहे हैं औऱ उनका प्रदर्शन भी लाजवाब रहा है। इस साल मनी इन द बैंक में शामिल होने वाले केविन ओवंस WWE इतिहास के पहले रैसलर बने थे, जिसने 1 कैलेंडर ईयर में लगातार 12 पीपीवी में लगातार हिस्सा लिया। उसके बाद शार्लेट भी इस लिस्ट में शामिल हो गई थी। NXT में डैब्यू के 6 महीने बाद ही केविन ओवंस को मेन रोस्टर में बुला लिया गया था।