डब्लू डब्लू ई(WWE) स्मैकडाउन लाइव सुपरस्टार केविन ओवेंस ने हाल ही में ट्विटर पर अमेरिकी बेसबॉल प्लेयर जॉश रिडिक को जवाब दिया, जिन्होंने उन्हें 'बेस्ट इन द वर्ल्ड' बताया था।केविन ओवेंस ने कहा कि सभी लोग उन्हें 'वर्स्ट इन द वर्ल्ड' कहकर बुलाए। केविन ने आगे कहा कि उन्हें अपने इस नए नाम पर गर्व हैं क्योंकि यह नाम शेन मैकमैहन के निकनेम बेस्ट इन द वर्ल्ड के ठीक उलट है।ओवेंस ने फैंस को याद दिलाया कि मैकमैहन फैमिली ने वादा किया था कि बदलाव आएगा। लेकिन हुआ क्या शेन मैकमैहन ने बाकी सुपरस्टार्स से ज्यादा WWE टीवी पर समय बिताया। इस प्रोमो से हताश शेन ने केविन ओवेंस का माइक बंद करने की कोशिश की और इसमें विफल होने के बाद उन्होंने सिक्योरिटी बुला लिया। इसके बाद ओवेंस दर्शकों के बीच से होते हुए एरीना से बाहर निकल गए।शेन मैकमैहन, रोमन रेंस के डॉल्फ़ जिगलर के खिलाफ मैच के दौरान बार-बार दखल दे रहे थे ताकि रोमन मैच हार जाए कि तभी ओवेंस ने कहीं से आकर शेन को स्टनर दे दिया जो कि WWE के दिग्गज सुपरस्टार स्टोन कोल्ड का मूव है।ओवेंस के शेन मैकमैहन को स्टनर देने के बाद जॉश ने ट्वीट करते हुए केविन ओवेंस को 'बेस्ट इन द वर्ल्ड' कहा। ओवेंस ने जल्द ही इस ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि वह कभी भी अपने आप आपको वह नाम नहीं देना चाहेंगे। तब ओवेंस ने कहा कि फैंस इसके बजाए उन्हें 'वर्स्ट इन द वर्ल्ड' नाम से बुला सकते हैं, क्योंकि वह शेन मैकमैहन से पूरी तरह अलग हैं।ओवेंस ने यहां तक कि ट्विटर पर भी अपना नाम बदलकर "केविन द वर्स्ट इन द वर्ल्ड" रख लिया है।#NewProfilePic pic.twitter.com/8X4lokvf4E— Kevin, the Worst in the World. (@FightOwensFight) July 10, 2019ओवेंस का यह प्रोमो फैंस के साथ-साथ बाकी सुपरस्टार्स को काफी पसंद आया। उम्मीद है कि केविन ओवेंस का यह रूप हमें आगे भी देखने को मिलेगा।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं