फैंस भारत में अपने सुपरस्टार्स को लाइव परफॉर्म करते हुए देख सकते हैं। WWE लाइव इवेंट नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में शुक्रवार 8 और शनिवार 9 दिसंबर को होने वाला है। इस दौरे के साथ ही WWE भारत में अपनी वापसी कर रहा है। इस शो के लिए टिकटों की बिक्री भी शुरू हो गई हैं। WWE के इस शो में मॉर्डन डे महाराजा जिंदर महल होंगे, उनके साथ सिंह ब्रदर्स देंगे इसके अलवा रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन, सैथ रॉलिंस, डीन एम्ब्रोज , साथा बैंक्स जैसे तमाम सुपरस्टार हिस्सा होंगे। भारतीय मूल के WWE चैंपियन जिंदर महल ने कुछ हफ्ते पहले भारतीय फैंस के लिए एक खास संदेश दिया था और कहा, "मैं इंडिया में WWE चैंपियनशिप लेकर आ रहा हूं, आप सबके सामने आने का मुझे काफी इंतजार है।" जिंदर महल का सामना भारत में केविन ओवंस के साथ चैंपियनशिप के लिए होगा। लेकिन अब केविन ओवंस ने भी इसके लिए ताल ठोक दी हैंं और भारतीय फैंस को चेतावनी दी हैं। केविन ओवंस ने कहा है कि," मैं भारत आ रहा हूं। मुझसे रहा नहीं जा रहा हैं। मेरा परिवार मुझे बुला रहा है लेकिन मैं नहीं जा रहा हूं। क्योंकि काफी सालों बाद मैं इंडिया आने के लिए उत्साहित हूं।मुझे भारतीय फैंस के मैसेज आ रहे है कि केविन ओवंस तुम डॉग हो। इसका क्या मतलब होता है। इसके साथ तुलना करना अच्छा हैं। क्योंकि वो वफादार तो होता हैं। आपने WWE में दि बिग डॉग रोमन रेंस का नाम सुना होगा। लेकिन अब तुमसे बड़े डॉग को देखोगे। क्योंकि मैं इंडिया आ रहा हूं। मैं इसके लिए इंतजार नहीं कर सकता। और मैं वहां आकर आप सभी के सामने जिंदर महल को हराकर उनकी चैंपियनशिप छीन लूंगा। आप लोगों को जवाब मिल जाएगा।"
भारत में काफी ज्यादा WWE को देखा जाता है जिसके चलते पहले कंपनी ने जिंदर को टाइटल दिया और अब लाइव इवेंट्स के जरिए अपने कारोबार को बढ़ा रही है। साल 2016 में भी WWE ने भारत में लाइव इवेंट किया था। उस वक्त रोमन रेंस, ब्रे वायट, केन , बिग शो जैसे बड़े सुपस्टार्स आए थे।