पहले के मुकाबले अब WWE यूनिवर्स का टेस्ट बदल गया है। फैंस को सुपर मैन और कैप्टन अमेरिका की जगह डीन एम्ब्रोज, एंजो, कैस जैसे किरदार ज्यादा पसंद आ रहे हैं। इसी की वजह से किसी को कोई सरप्राइज नहीं होगा कि केज साइड सीट्स डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक प्राइज फाइटर केविन ओंस मनी इन द बैंक लैडर मैच जीतने के फेवरेट नजर आ रहे हैं। पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन केविन अपने पहले साल रोस्टर में काफी कामयाब रहे हैं। केविन ओवंस ने कंपनी के फेस जॉन सीना के खिलाफ WWE में डैब्यू किया था। उन्होंने अपने पहले मैच में जॉन सीना को हराया। उसके बाद केविन ओवंस का सामना सिजेरो के साथ होगा। केविन ओवंस ने नाइट ऑफ चैंपियंस में रायबैक को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती। इस बार के रॉयल रम्बल में उनका सामना डीन एम्ब्रोज के खिलाफ हुआ, ये मैच उस रात के सबसे यादगार मैच में से था। केविन ओवंस के लड़ने के स्टाइल ने विंस मैकमैहन का दिल जीत लिया।