WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन द्वारा इस हफ्ते होने वाले सुपरस्टार शेक के बाद हर किसी के मन में यह बात उठने लगी थी कि कौन से सुपरस्टार का रोस्टर चेंज होगा। अब जब सुपरस्टार शेक अप खत्म हो गया है, तो यह बात भी साफ हो गई है कि रेड और ब्लू ब्रांड के कौन से सुपरस्टार का ब्रांड बदला।
इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव की शुरुआत हुई यूएस चैम्पियन केविन ओवंस के साथ। हालांकि ओवंस स्मैकडाउन लाइव में जाकर इतना खुश नज़र नहीं आए और उन्होंने अपनी नाराजगी टॉकिंग स्मैक में भी दिखाई।
केविन ओवंस ने कहा, "हमेशा यह बात कही जाती है कि स्मैकडाउन में सबको मौका मिलता है, लेकिन सच यह नहीं है। मुझे इस बात का काफी दुख हुआ था, जब मुझे पहली बारी में स्मैकडाउन में नहीं चुना गया था, यहाँ तक कि रॉ ने मुझे बहुत बाद में चुना और मैं उससे बहुत ज्यादा बेहतर हूँ। अब मैं एक दम स्मैकडाउन के लिए अच्छा हो गया, जिसकी वजह से उन्होंने मुझे चुन लिया। यहाँ बस उन्हें मौका मिलता है, जिन्हें कि डैनियल ब्रायन या फिर शेन मैकमैहन पसंद करते हैं। मुझे कोई भी मौके की जरूरत नहीं है, मैं अपने मौके खुद बनाऊंगा। मैं स्मैकडाउन लाइव का सबसे बड़ा सुपरस्टार हूँ।"