मनी इन द बैंक पे पर व्यू इसलिए भी अहम होता है क्योंकि यहाँ जो भी लैडर मैच जीतता है उसे कभी भी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में हिस्सा लेने का अधिकार मिल जाता है। आजतक के इतिहास में 16 में से 14 मनी इन द बैंक कैश इन सफल रहे हैं। पिछली बार शेमस और उससे पहले सैथ रॉलिन्स ने रैसलमेनिया में कैश इन करके वर्ल्ड टाइटल पर अपना कब्जा किया था। इस बार के मनी इन द बैंक लैडर मैच में सेमी ज़ेन, केविन ओवन्स, अल्बर्टो डैल रियो, क्रिस जैरीको, सिज़ेरो और डीन एम्ब्रोज़ हिस्सा ले रहे हैं। और कहा जा रहा है की इस बार केविन ओवन्स विनर बनकर उभर सकते हैं। बैटिंग ऑड के अनुसार अभी केविन ओवन्स के सबसे ज़्यादा जीतने की संभावना बन रही हैं। दूसरी ओर सेमी ज़ेन के जीतने की संभावना सबसे कम हो गई हैं। वैसे ये सब अभी बैटिंग के हिसाब से चल रहा है, और बैटिंग को ही हम असली रिज़ल्ट नहीं मान सकते हैं, पर अक्सर बैटिंग रिज़ल्ट के अनुरूप ही मैच के रिज़ल्ट आए हैं। देखते हैं इस बार कौन जीतता है।