WWE सुपरस्टार केविन ओवंस ने MLive.com से इंटरव्यू के दौरान अपने आदर्श शॉन माइकल्स और अपने करियर से जुड़े कई विषयों पर बातचीत की। इस दौरान उन्होनें यह भी बताया कि अगर उनके बच्चे उनसे यह बोलते हैं कि वे उनकी तरह प्रो रैसलिंग से जुड़ना चाहते हैं तो इसपर उनकी क्या प्रतिक्रिया होगी। केविन ओवंस टीवी पर सख्त जरुर दिखाई देते हैं लेकिन वह दिल से एक परिवारिक इंसान हैं। वह अपनी फैमिली से बहुत प्यार करते हैं और उनके बच्चों से बढ़कर इस विश्व में उनके लिए कुछ नहीं है। उन्होंने अपने परिवार और बच्चों को वो सबकुछ दिया है जो उनको जरूरत थी। लेकिन प्रो रैसलिंग से जुड़ना सबके लिए आसान नही होता क्योंकि इसमें अलग किस्म के लोग आगे बढ़ते हैं। केविन ओवंस ने MLive.com से बातचीत के दौरान यह कहा कि वह यह नहीं सोचते कि उनके बच्चे उनकी तरह प्रो रैसलिंग से जुड़ेंगे या नहीं, लेकिन वे अगर ऐसा करते हैं तो वे उनका समर्थन करेंगे। उन्होनें कहा कि वे अपने बच्चों को खुश देखना चाहते हैं इसलिए वे अपनी प्राथमिकता को उनपर कभी नहीं थोपेंगे। "मैं ऐसा उम्मीद नहीं करता हूं, लेकिन अगर वे ऐसा करते हैं तो उनको मेरी तरफ से इसके लिए पूरी छूट है। मैं बस उन्हे खुश देखना चाहता हूं। रैसलिंग के साथ जुड़ना मेरा सपना था और अपने करियर की शुरूआती 7 सालों तक मैं गैस स्टेशन पर पार्ट टाइम जॉब करता था। मैने जब हाईस्कूल पास किया तो मुझे नौकरी की शख्त जरूरत थी। मैं सौभाग्यशाली था कि मेरे मालिक मुझे रैसलिंग करने के लिए टाइम देते थे। मुझे लगता है कि आप जो करना चाहते हैं वो करके आप हमेशा खुश रह सकते हैं।" विन्स मैकमैहन हमेशा से दूसरी पीढ़ी को पसंद करते हैं क्योंकि इनमे कुछ ख़ास होता है। अगर केविन ओवंस के बच्चे इससे जुड़ते हैं तो यह ताज्जुब की बात नहीं होगी। लेखक: एल आरोन वर्बल, अनुवादक: तनिष्क सिंह तोमर