'क्रिस जैरिको को देखकर मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है'

केविन ओवन्स आने वाले पे-पर-व्यू "हैल इन ए सेल" में सैथ रॉलिन्स के खिलाफ अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड करने वाले हैं केविन ओवेन्स पिछले दो महीनों से WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनकर रॉ की कमान को संभाल रहे हैं। ऐसा लगता है आने वाले निकट भविष्य तक वे इस भूमिका में नजर आने वाले हैं। हाल ही में केविन ओवन्स ने एक इंग्लिश डेली " द मिरर" में अपना इंटरव्यू दिया। जिसमे उन्होंने बात कि अपने सबसे अच्छे दोस्त क्रिस जेरिको के बारे में और, यूनिवर्सल टाइटल के बारे में, सैमी ज़ेन और "हैल इन ए सैल" के बारे में भी बातें की। जब इंटरव्यू की शुरुआत होती है तब केविन ओवेन्स क्रिस जेरिको की तारीफ करते हैं वे कहते हैं कि वे बचपन से क्रिस जेरिको के फैन रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जब क्रिस जेरिको का रॉ में डेब्यू हुआ था तब वे रात में जागकर उनको TV में देखने के लिए इंतजार कर रहे थे उन्होंने कहा कि वे खुश हैं कि उन्हे क्रिस जेरिको के साथ हर हफ्ते काम करने का मौका मिला है। ओवंस ने बताया कि वे आभारी हैं कि उन्हें यह मौका मिल रहा है कि वे जेरिको के साथ हर हफ्ते रॉ में मनोरंजक सेग्मेंट्स दे रहे हैं। क्रिस जेरिको के साथ जो अनुभव उन्हें मिल रहा है उसके बारे में उनका कहना है, "क्रिस जेरिको उनमे से हैं जिन्हें मैं देखते देखते बड़ा हुआ हूँ और अब उनके ही साथ मुझे काम करने का मौका मिल रहा है यह एक अद्भुत मौका है जाहिर सी बात है कि मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है" ओवन्स ने कहा कि यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतना उनके जीवन का सपना था। हालाँकि उन्हे इस बात की खबर है कि दर्शकों में उनकी काफी बुराइयां हो रही है क्योंकि फैंस इस बात से नाराज़ हैं कि ट्रिपल एच ने उनकी मदद करके उन्हे यह टाइटल सौंप दिया है। उनका इस बात पे कहना था कि ट्रिपल एच की मदद मिलना उनके लिए सोने पे सुहागा जैसी बात हुई है और यह उनके लिए बहुत ख़ास है। अपने दुश्मन सैमी ज़ेन के बारे में उनका कहना था कि भले ही बैटल ग्राउंड में हुए उन दोनों के मैच में नतीजा उनके तरफ नहीं था। मगर उन्हें उम्मीद है कि आगे भी वह सैमी से टकराएंगे और तब वे हमेशा के लिए अपना हिसाब उनसे चुकता कर लेंगे। उन्होंने सैमी ज़ेन से रैसलमेनिया के मेन इवेंट में WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लड़ने की इच्छा भी जताई और कहा कि इस मैच से उनके झगडे को एक ऊपरी स्तर मिलेगा। आने वाले "हैल इन ए सेल" में हो रहे मैच को लेकर उन्होंने कहा कि पहले भी वे ऐसे मैच में रह चुके हैं और उनके मुताबिक यह मैच सबसे खतरनाक होता है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications