Kevin Owens: WWE में जॉन सीना (John Cena) ने अपने शानदार करियर के दौरान कई महान सुपरस्टार्स का सामना किया है। हालांकि एक समय ऐसा भी था जब केविन ओवेंस (Kevin Owens) के NXT से बाहर आने तक उनके पास मुकाबला करने के लिए कोई भी नए प्रतिद्वंद्वी नहीं थे।
केविन ने 15 मई 2015 को Raw के एक एपिसोड में सीना की यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप की खुली चुनौती का जवाब देकर अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया। दोनों के बीच बहुत बवाल देखने को मिला था। ओवेंस ने बाद में Elimination Chamber में एक नॉ-टाइटल मैच में सीना को हराया था।
टीएनटी स्पोर्ट्स के एरियल हेलवानी को इंटरव्यू देते हुए ओवेंस ने अपने मेन रोस्टर डेब्यू के बारे में बात की और बताया कि सीना उस समय उनका सामना क्यों करना चाहते थे।
जब मैंने 2015 में सीना के साथ काम किया था, तो ऐसा इसलिए था क्योंकि उन्हें किसी नए प्रतिद्वंदी की जरूरत थी। और फिर उन्होंने NXT को देखा और NXT में टॉप सुपरस्टार कौन था? वो मैं था।
सीना और केविन ओवेंस की राइवलरी शानदार रही थी। दोनों के बीच कुछ तगड़े मुकाबले भी देखने को मिले थे। केविन हमेशा सीना की तारीफ करते हैं। वो कई बार कह चुके हैं कि उन्होंने सीना से बहुत कुछ सीखा।
केविन ओवेंस दिसंबर 2022 में द ब्लडलाइन के साथ अपनी राइवलरी के बीच में थे, जब उन्हें रोमन रेंस और सैमी ज़ेन का सामना करने के लिए एक टैग टीम पार्टनर की जरूरत थी। ओवेंस को पार्टनर मिला और वह कोई और नहीं बल्कि जॉन सीना थे। उसके बाद शानदार टैग टीम मैच भी हुआ था। केविन और सीना ने जीत हासिल की थी।
WWE WrestleMania 39 में जॉन सीना की हुई थी हार
सीना अंतिम बार WWE रिंग में एक्शन में WrestleMania 39 में नज़र आए थे। सीना का मुकाबला ऑस्टिन थ्योरी के साथ हुआ था। यह मुकाबला कुछ खास नहीं रहा था। सीना को हार का सामना करना पड़ा था। पिछले महीने Money in the Bank 2023 में सीना ने सरप्राइज एंट्री की थी। उनके सैगमेंट में ग्रेसन वॉलर ने दखलअंदाजी की थी। सीना ने उन्हें अंत में अपना फिनिशिंग मूव लगाया था।