"मैं खुशनसीब हूं कि मुझे John Cena के साथ काम करने का मौका मिला"- WWE के पूर्व चैंपियन की बड़ी प्रतिक्रिया

Pankaj
WWE के पूर्व चैंपियन का बड़ा बयान
WWE के पूर्व चैंपियन का बड़ा बयान

Kevin Owens: WWE सुपरस्टार केविन ओवेंस (Kevin Owens) ने इस बार जॉन सीना (John Cena) को लेकर प्रतिक्रिया दी है। ओवेंस ने बताया कि जब उन्होंने WWE ज्वाइन किया था तब सीना ने उन्हें किस तरह ट्रीट किया था। साल 2014 में ओवेंस ने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। इसके कुछ साल बाद उन्होंने मेन रोस्टर में अपना डेब्यू किया था।

Raw में आकर केविन ओवेंस ने सबसे पहले जॉन सीना को टारगेट किया था। इसके बाद सीना के साथ उनके कुछ मुकाबले भी हुए। इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड में ओवेंस और सीना ने मिलकर रोमन रेंस और सैमी ज़ेन को हराया था। दोनों के बीच अच्छी केमिस्ट्री देखने को मिली।

WWE सुपरस्टार केविन ओवेंस ने जॉन सीना को लेकर दी प्रतिक्रिया

WrestleRant को हाल ही में केविन ओवेंस ने अपना इंटरव्यू दिया। उन्होंने सीना को लेकर कहा,

मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैंने उनके साथ रिंग शेयर किया जिनके बारे में सोचता था। इनमें से 99 प्रतिशत बहुत ही शानदार रहे। मुझे सभी के साथ काम करके बहुत मजा आया। इस लिस्ट में जॉन सीना को टॉप पर रखूंगा। उनके साथ मुझे काम करके सबसे ज्यादा अच्छा लगा।
सीना ने मेरी हमेशा मदद की। एक बेस्ट परफॉर्मर बनने के लिए उन्होंने मुझे सलाह दी। मुझे उनकी सलाह से आगे बहुत मदद मिली। अब उनके मैच बहुत कम होते हैं। इस बार मुझे उनके साथ टैग टीम मैच में काम करने का मौका मिला। जब उन्होंने इसका ऐलान किया था तब मेरा रिएक्शन बहुत अलग था। मैं खुशनसीब मानता हूं कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला।

youtube-cover

केविन ओवेंस इस समय जबरदस्त काम कर रहे हैं। द ब्लडलाइन के साथ स्टोरीलाइन में वो शामिल है। खासतौर पर सैमी ज़ेन को वो बहुत परेशान कर रहे हैं। WWE का अगला बड़ा इवेंट Royal Rumble होगा। कहा जा रहा है कि इस इवेंट में केविन का मुकाबला रोमन रेंस के साथ होगा। दोनों के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। अगर ये मैच हुआ तो फिर फैंस को बहुत मजा आएगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links