आज स्मैकडाउन में इंडिपेंडेंट डे बैटल रॉयल मैच हुआ। इस मैच के विजेता को बैटलग्राउंड में केविन ओवंस के खिलाफ यूएस चैंंपियनशिप के लिए लड़ने का मौका था। ये मैच एजे स्टाइल्स ने जीता। अब एजे स्टाइल्स को रीमैच यूएस टाइटल के लिए मिल गया। तीन हफ्ते बाद इन दोनों के बीच ये मुकाबला होगा। बैटलग्राउंड में इन दोनों के बीच ये मुकाबला होगा। स्टाइल्स और ओवंस का मुकाबला पहले यूएस चैंपियनशिप के लिए बैकलैश में हुआ था। लेकिन इस मैच को काउंट आउट के जरिए खत्म करना पड़ा था। क्योंकि इसके बाद मनी इन द बैंक लैडर मैच के लिए फ्यूड जारी थी। आज के शो के शुरुआत में जनरल मैनेजर जनरल डेनियल ब्रायन ने ये बताया कि एजे स्टाइल्स पहले गेबल के साथ मुकाबला करेंगे और इसके बाद इस बैटल रॉयल में भी हिस्सा लेंगे। एजे स्टाइल्स ने गेबल को हराकर इस मेन इवेंट मैच को भी अपने नाम कर लिया। The #PhenomenalForearm proves to be the DAGGER as @AJStylesOrg advances to the #IndependenceDay#BattleRoyal! #SDLivepic.twitter.com/EW4wdWsw6o — WWE (@WWE) July 5, 2017 बैटल रॉयल मैच में मेन रोरस्टर के डॉल्फ जिगलर, ल्यूक हार्पर, जैक रायडर और अन्य सुपरस्टार थे। इस मैच के अंतिम में सैमी जेन और एजे स्टाइल्स रिंग में बचे। स्टाइल्स ने सैमी को किक मारकर रिंग के बाहर फेंक दिया और इस मैच को जीत लिया। फैंस को हालांकि इन दोनों के मैच की ही उम्मीद थी। क्योंकि स्मैकडाउन में हमेशा इनके बीच इस फ्यूड को बिल्ड किया जा रहा था।