इस हफ्ते हुई मंडे नाइट रॉ में क्रिस जैरिको के साथ हाइलाइट रील का एक खास एपिसोड हुआ। जैसे कि पिछले हफ्ते जैरिको ने WWE यूनिवर्स से वादा किया था कि वो इस हफ्ते रॉ में पूर्व यूनिवर्सल चैम्पियन केविन ओवंस की पोल खोलेंगे। हाइलाइट रील के दौरान जैरिको ने यह बात कही की, ओवंस 16 साल की उम्र से उनके फैन है और यहाँ तक कि उन्होंने अपने कमरे में उनका पोस्टर भी लगाया हुआ है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि ओवंस ने उनकी Y2J की टीशर्ट भी खरीद रखी थी। हालांकि यह पूरा सैगमेंट जैरिको के मुताबिक नहीं गया और जब वो केविन ओवंस को लिस्ट ऑफ जैरिको में शामिल करने वाले थे, तभी समाओ जो ने आकर जैरिको को भटकाया और उसके बाद ओवंस ने पीछे से आकर जैरिको के ऊपर हमला कर दिया और उन्हें उनका पसंदीदा मूव पॉपअप पावरबॉम्ब दिया। इसके बाद उन्होंने लिस्ट ऑफ जैरिको को फाड़ दिया। इस अटैक के बाद ओवंस ने WWE को दिए इंटरव्यू में कहा, "हाँ 16 साल की उम्र में मैं जैरिको का फैन था, लेकिन मैं सिर्फ उन्हें पसंद करता था, लेकिन उन्होंने कभी भी मुझे मोटिवेट नहीं किया। जैरिको ने सच कहा था कि वो इस हफ्ते असली ओवंस को देखेंगे और जो मैंने आज किया, मैं रैसलमेनिया में जैरिको का इससे भी बुरा हाल करूंगा और पूरा WWE यूनिवर्स देखता रह जाएगा।" रैसलमेनिया में क्रिस जैरिको और केविन ओवंस के बीच यूएस चैम्पियनशिप के लिए मैच होगा। इन दोनों की दुश्मनी फेस्टिवल ऑफ फ्रेंडशिप के दौरान शुरू हुई, जहां ओवंस ने जैरिको के ऊपर हमला कर दिया था। इसके बाद जैरिको ने फास्टलेन में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए गोल्डबर्ग और ओवंस के बीच हो रहे मैच में दखल देकर ओवंस को हरवाया था।