Roman Reigns: WWE Royal Rumble 2023 में रोमन रेंस (Roman Reigns) को केविन ओवेंस (Kevin Owens) के खिलाफ अपने अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड करना होगा। इस हफ्ते रॉ (Raw) में इस मैच को जबरदस्त तरीके से हाइप करने की कोशिश की गई।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@FightOwensFight will JUST KEEP FIGHTING! #WWERaw #WWE #RAWXXX409.@FightOwensFight will JUST KEEP FIGHTING! 👊#WWERaw #WWE #RAWXXX https://t.co/V2JNp3x4dcआपको बता दें कि इसी इवेंट में द मिज़ खुद की तारीफ करते हुए दिखाई दिए, लेकिन तभी ओवेंस ने पीछे से आकर उनपर जोरदार स्टनर लगा दिया था। इसके बाद द प्राइज़फाइटर ने कहा कि Roman Reigns ने चाहे सैमी ज़ेन को आरोपी सिद्ध ना किया हो, लेकिन असली आरोपी वो खुद हैं क्योंकि उन्होंने पिछले 2 सालों से भी ज्यादा समय से WWE यूनिवर्सल टाइटल पर कब्जा किया हुआ है।ओवेंस ने अपनी बात को जारी रखा और दावा करते हुए कहा कि वो Royal Rumble में अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे, जिससे फैंस को एक ऐसा चैंपियन मिल सके जिस पर उन्हें गर्व हो। वो तब तक फाइट करते रहेंगे जब तक उनका शरीर जवाब नहीं दे देता। ये सब बातें दर्शाती हैं कि रोमन और ओवेंस का चैंपियनशिप मैच धमाकेदार रहने वाला है और उसमें सैमी ज़ेन का दखल होना भी कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी।WWE Royal Rumble में पहले भी आमने-सामने आ चुके हैं Roman Reigns और Kevin Owensकेविन ओवेंस और Roman Reigns की मौजूदा स्टोरीलाइन तब शुरू हुई, जब Survivor Series WarGames में द प्राइज़फाइटर ने ब्रॉलिंग ब्रूट्स का साथ दिया था। उसके बाद 2022 के आखिरी SmackDown एपिसोड में उन्होंने जॉन सीना के साथ टीम बनाकर रोमन और ज़ेन की टीम को मात दी।.@IovelsXFriendly Reminder that the best Universal Title Match in that belts History was Kevin Owens vs Roman Reigns at the Royal Rumble in 2017 A Classic is coming 15915Friendly Reminder that the best Universal Title Match in that belts History was Kevin Owens vs Roman Reigns at the Royal Rumble in 2017 A Classic is coming 💯💯💯 https://t.co/qZ0jor25hEअब वो Royal Rumble 2023 में आमने-सामने होंगे, लेकिन ये पहला मौका नहीं होगा जब ये इस प्रीमियम लाइव इवेंट में भिड़ रहे होंगे। Royal Rumble में उनका पहला मैच 2017 में हुआ, जहां नो-डिसक्वालिफिकेशन मैच में ओवेंस ने अपने यूनिवर्सल टाइटल को रिटेन किया था।उनकी दूसरी भिड़ंत 2021 में हुई और इस बार लास्ट-मैन स्टैंडिंग मैच में ट्राइबल चीफ ने जीत दर्ज कर अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप बेल्ट को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था। अब Royal Rumble इवेंट में उनका तीसरा मैच होगा और ये भी गौर करने वाली बात होगी कि इस प्रतिद्वंदिता में कौन आगे निकल पाता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।